आम जनता का भला नहीं चाहती सरकार
मुजफ्फरपुर. भूमि अधिग्रहण बिल भाजपा के कॉरपोरेट परस्ती का पुख्ता साक्ष्य है कि कब तक कोई सरकार अपनी मन की बात को छुपाये रख सकती है. देश के गरीबों, दलितों-किसानों, अकलियतों के साथ यह सरकार क्या करना चाहती है. अब वह सामने है. मोदी सरकार अपने पुराने रंग में दिख रही है. यह बातें इंसाफ […]
मुजफ्फरपुर. भूमि अधिग्रहण बिल भाजपा के कॉरपोरेट परस्ती का पुख्ता साक्ष्य है कि कब तक कोई सरकार अपनी मन की बात को छुपाये रख सकती है. देश के गरीबों, दलितों-किसानों, अकलियतों के साथ यह सरकार क्या करना चाहती है. अब वह सामने है. मोदी सरकार अपने पुराने रंग में दिख रही है. यह बातें इंसाफ मंच के सांगठनिक सचिव सूरज कुमार सिंह ने मंगलवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कही. भूमि अधिग्रहण बिल का विरोध करने वालों में मंच के राज्य अध्यक्ष्ज्ञ मो इफ्तखार आलम, राशिद हुसैन चौधरी, शब्बीर अंसारी, हिदायतुल्ला हाजी, मो तैय्यब अंसारी, मो इमदाद, मो फहद, मो हकीम अजमल, मो इजहार, मो रईश अंसारी, मो आफताब आलम आदि शामिल है.