मुजफ्फरपुर से रांची के बीच सुपरफास्ट ट्रेन की मांग

मुजफ्फरपुर. रेल बजट से आम लोगों के साथ-साथ स्थानीय भाजपा नेता भी कई उम्मीद लगाये बैठे हैं. इसमें मुजफ्फरपुर से हावड़ा तक जन शताब्दी एक्सप्रेस का परिचालन शुरू करने व मुजफ्फरपुर से रांची के लिए एक सुपरफास्ट ट्रेन देने की मांग शामिल है. इस संबंध में स्थानीय नेताओं ने केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2015 8:04 PM

मुजफ्फरपुर. रेल बजट से आम लोगों के साथ-साथ स्थानीय भाजपा नेता भी कई उम्मीद लगाये बैठे हैं. इसमें मुजफ्फरपुर से हावड़ा तक जन शताब्दी एक्सप्रेस का परिचालन शुरू करने व मुजफ्फरपुर से रांची के लिए एक सुपरफास्ट ट्रेन देने की मांग शामिल है. इस संबंध में स्थानीय नेताओं ने केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु को पत्र भी लिखा है. जिलाध्यक्ष डॉ अरविंद कुमार सिंह ने कहा, मुजफ्फरपुर उत्तर बिहार की राजधानी मानी जाती है. यहां कई तरह के उद्योग-धंधे फल-फूल रहे हैं. ऐसे में यहां से प्रमुख शहरों में आवागमन को और अधिक सरल बनाने की जरू रत है.

Next Article

Exit mobile version