profilePicture

एमडीडीएम के छात्राओं ने चलाया स्वच्छता अभियान

फोटो :: दीपक 32- पुस्तक मेला में स्वच्छता पर दिया गया जोरसंवाददाता, मुजफ्फरपुरपुस्तक मेला में मंगलवार को एमडीडीएम कॉलेज की एनएसएस इकाई के तत्वावधान में स्वच्छता अभियान चलाया गया. उद्घाटन प्राचार्या डॉ ममता रानी ने किया. मेला मंच पर आयोजित कार्यक्रम को बीआरए बिहार विवि के कुलानुशासक डॉ अजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि राजनीति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2015 9:04 PM

फोटो :: दीपक 32- पुस्तक मेला में स्वच्छता पर दिया गया जोरसंवाददाता, मुजफ्फरपुरपुस्तक मेला में मंगलवार को एमडीडीएम कॉलेज की एनएसएस इकाई के तत्वावधान में स्वच्छता अभियान चलाया गया. उद्घाटन प्राचार्या डॉ ममता रानी ने किया. मेला मंच पर आयोजित कार्यक्रम को बीआरए बिहार विवि के कुलानुशासक डॉ अजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि राजनीति सीमित होती है, मगर सामाजिकता असीमित व व्यापक. पढ़ाई के साथ छात्राओं का एक सामाजिक अभियान शहर को स्वच्छ बनाये रखने में सहायक होगा. विवि के छात्र कल्याणाध्यक्ष डॉ वीरेंद्र कुमार सिंह ने एनएसएस के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि छात्राओं के इस अभियान से स्वच्छ भारत के प्रयास को बल मिलेगा. एलएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ एएन यादव ने कहा कि छात्र-छात्राएं यदि जागरूक हों तो हमारा समाज और देश निश्चय ही स्वच्छ व स्वस्थ होगा. प्राचार्या डॉ ममता रानी ने कहा कि बेटियां सिर्फ अपनी दरवाजा ही साफ नहीं रखती, बल्कि समाज की गंदगी भी साफ करती हैं. संचालन एनएसएस के पीओ डॉ अलका जयसवाल ने किया. वहीं डॉ नित्यानंद शर्मा, डॉ बीएस झा, डॉ संजीव मिश्रा, डॉ नीलम कुमारी आदि ने भी अपने-अपने विचार रखे. धन्यवाद ज्ञापन कुंदन कुमार और संयोजन सौरभ कुमार ने किया. शिविर के पहले सत्र में एनएसएस के पूर्व समन्वयक डॉ अरुण कुमार सिंह ने अपना विचार रखा. मौके पर प्रभात कुमार, नवीन कुमार, आनंद कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version