प्रभातफेरी में जोड़ :::: अन्नपूर्णा मंदिर में हुई निशान पूजा

– एक सौ श्याम भक्त आज जायेंगे राजस्थान के खाटू श्याम धाम मुजफ्फरपुर. सिकंदरपुर चौक स्थित अन्नपूर्णा मंदिर में मंगलवार की शाम फागुन उत्सव के अवसर पर निशान पूजा की गयी. इसमें सैकड़ों श्याम भक्तों ने भाग लिया. वहीं पूजा-पाठ के बाद देर रात तक भजन-कीर्तन का दौर चला. फागुन उत्सव समिति के राजू नारसिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2015 9:04 PM

– एक सौ श्याम भक्त आज जायेंगे राजस्थान के खाटू श्याम धाम मुजफ्फरपुर. सिकंदरपुर चौक स्थित अन्नपूर्णा मंदिर में मंगलवार की शाम फागुन उत्सव के अवसर पर निशान पूजा की गयी. इसमें सैकड़ों श्याम भक्तों ने भाग लिया. वहीं पूजा-पाठ के बाद देर रात तक भजन-कीर्तन का दौर चला. फागुन उत्सव समिति के राजू नारसिया ने बताया कि बुधवार की सुबह यहां से छठी बार खाटू श्याम की पालकी निकाली जा रही है. इसके साथ सुबह करीब सात बजे वाली ट्रेन से एक सौ श्याम भक्त खाटू श्याम धाम राजस्थान जायेंगे. इस बार श्याम बाबा का चांदी का निशान कोलकाता से बनवाकर मंगवाया गया है. इस उत्सव में सज्जन गिलूका, अशोक खेतान, बबलू बंका, हरिओम गुप्ता, विक्रांत केजरीवाल, सौरभ केडिया आदि अहम भूमिका निभा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version