मुशहरी अंचल के अनुसेवी पर प्राथमिकी
-वार्ड 39 के विकास मित्र ने दर्ज कराया मामला-काट डालने की धमकी का आरोप वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. मुशहरी अंचल के शिविर कार्यालय के अनुसेवी मो सादिक हुसैन पर एससी/एसटी थाने में गाली-गलौज कर जाति सूचक शब्द के इस्तेमाल करने पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थानाध्यक्ष जंगो राम ने प्राथमिकी दर्ज कर एसआइ प्रमोद यादव […]
-वार्ड 39 के विकास मित्र ने दर्ज कराया मामला-काट डालने की धमकी का आरोप वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. मुशहरी अंचल के शिविर कार्यालय के अनुसेवी मो सादिक हुसैन पर एससी/एसटी थाने में गाली-गलौज कर जाति सूचक शब्द के इस्तेमाल करने पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थानाध्यक्ष जंगो राम ने प्राथमिकी दर्ज कर एसआइ प्रमोद यादव को अनुसंधान की जिम्मेवारी सौंपी है. जानकारी के अनुसार, संतोष रजक वार्ड 39 के विकास मित्र है. उनका आरोप है कि मुशहरी सीओ ने 26 जुलाई से ही उनकी तैनाती शिविर कार्यालय में कर रखी है. नौ फरवरी को अनुसेवी सादिक हुसैन ने उसके साथ गाली-गलौज की. मना करने पर मां-बाप को भी गाली दी. यहीं नहीं, उसे काट डालने की धमकी दी गयी. जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल किया गया. रंगदारी मांगने में गया जेल रेडिमेड व्यवसायी प्रियरंजन कुमार से बीस लाख रंगदारी मांगने में गिरफ्तार सुबोध कुमार को नगर पुलिस ने मंगलवार को जेल भेज दिया. वह पताही का रहने वाला है. उसके मोबाइल नंबर से ही रंगदारी की मांग की गयी थी. पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक छानबीन में उसकी संलिप्तता सामने आयी है. कॉल डिटेल के आधार पर छानबीन जारी है.