विहिप नेता प्रवीण तोगडि़या का भव्य स्वागत
मड़वन/ सरैया . विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय संघ सेवक अध्यक्ष डॉ प्रवीण तोगडि़या का मुजफ्फरपुर से पटना लौटने के दौरान रेवा रोड के नरहर सराय के पास मड़वन प्रखंड अध्यक्ष विकास कुमार सिंह, उपाध्यक्ष रामनरेश सहनी, अनिल कुमार, दीपक कुमार समेत दर्जनों कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. वहीं सरैया के पोखरैरा में जिप अंशुमाला व […]
मड़वन/ सरैया . विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय संघ सेवक अध्यक्ष डॉ प्रवीण तोगडि़या का मुजफ्फरपुर से पटना लौटने के दौरान रेवा रोड के नरहर सराय के पास मड़वन प्रखंड अध्यक्ष विकास कुमार सिंह, उपाध्यक्ष रामनरेश सहनी, अनिल कुमार, दीपक कुमार समेत दर्जनों कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. वहीं सरैया के पोखरैरा में जिप अंशुमाला व विहिप के प्रांतीय व्यवस्थापक अभयानंद शर्मा के घर पर खाना खाया. इससे पूर्व सरमस्तीपुर में वयोवृद्ध कविता देवी ने तोगडि़या को माला पहनाया व एक सौ रुपये दिया. श्री तोगडि़या ने राशि को आशीर्वाद के रूप में स्वीकार किया. मौके पर केंद्रीय मंत्री ओम प्रकाश, राजेंद्र जी, केवी झा, जवाहर झा, गुड्डू सिंह, प्रह्लाद राय, कुंदन कुमार आदि मौजूद थे.