कटरा में अधिकारियों ने धन क्रय की जांच की

कटरा. अपर समाहर्ता भानु प्रताप व सहकारिता पदाधिकारी श्रवण कुमार मंगलवार को प्रखंड के शिवदासपुर, बसंत आदि गांवों में धान खरीद के बारें में पूछताछ की. गांव के किसी व्यक्ति ने पैक्स अध्यक्षों को धान बेचने की बात कह अनियमितता की शिकायत की थी. मौके पर बीडीओ दीपक राम भी मौजूद थे. वहीं पैक्स अध्यक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2015 10:04 PM

कटरा. अपर समाहर्ता भानु प्रताप व सहकारिता पदाधिकारी श्रवण कुमार मंगलवार को प्रखंड के शिवदासपुर, बसंत आदि गांवों में धान खरीद के बारें में पूछताछ की. गांव के किसी व्यक्ति ने पैक्स अध्यक्षों को धान बेचने की बात कह अनियमितता की शिकायत की थी. मौके पर बीडीओ दीपक राम भी मौजूद थे. वहीं पैक्स अध्यक्ष संघ के प्रखंड अध्यक्ष ने बताया कि पहसौल, कटरा व शिवदासपुर पंचायत के 11 ट्रैक्टर धान क्रय केंद्र पर खड़े हैं. केंद्र प्रभारी खरीद नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अविलंब धान क्रय नहीं होने पर आंदोलन को विवश होंगे. इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए क्रय केंद्र प्रभारी से संपर्क नहीं हो सका. कटरा में महावीरी झंडा का आयोजन कटरा. प्रखंड के शिवदासपुर में मंगलवार को पांच दिवसीय महावीरी झंडा महायज्ञ आरंभ हुआ. इसका नेतृत्व नवयुवक ट्रस्ट के अध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह ने किया. यज्ञ का शुभारंभ कलश शोभा यात्रा के साथ हुआ. जिसमें 351 कन्याओं ने भाग लिया. यज्ञ संचालनकर्ता जीवन सहनी ने बताया कि 24 फरवरी को पूर्णाहुति होगी. यज्ञ का उद्घाटन विधायक वीणा देवी ने किया. मौके पर शिव शरण सहनी, पूर्व मुखिया विंदेश्वर सहनी, शंकर सहनी, विश्वनाथ सहनी, रंजीत चौधरी, जितेंद्र साह, राजीव कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version