सकरा में छात्रों ने स्कूल में किया हंगामा
फोटो:::::::::::: सकरा. प्रखंड के बगही मवि के छात्रों व अभिभावकों ने मंगलवार को स्कूल परिसर में जमकर हंगामा किया. बाद में पिलखी-सकरा मार्ग को जाम कर दिया. हंगामा कर रहे छात्र व अभिभावक प्रधानाध्यापक पर पोशाक व छात्रवृत्ति की राशि निकासी के बावजूद वितरण नहीं करने का आरोप लगा रहे थे. इसको लेकर पूर्व में […]
फोटो:::::::::::: सकरा. प्रखंड के बगही मवि के छात्रों व अभिभावकों ने मंगलवार को स्कूल परिसर में जमकर हंगामा किया. बाद में पिलखी-सकरा मार्ग को जाम कर दिया. हंगामा कर रहे छात्र व अभिभावक प्रधानाध्यापक पर पोशाक व छात्रवृत्ति की राशि निकासी के बावजूद वितरण नहीं करने का आरोप लगा रहे थे. इसको लेकर पूर्व में भी छात्रों ने हंगामा किया था. इसकी सूचना पर पहुंचे बीडीओ व थानाध्यक्ष ने एचएम को सूची प्रकाशित कर सोमवार से राशि वितरण का आदेश दिया था. एचएम ने 122 छात्रों की सूची व सोमवार से वितरण की सूचना प्रकाशित कर दी. जब छात्र सोमवार को राशि लेने पहुंचे तो एचएम गायब हो गये. मंगलवार को छात्र अभिभावक के साथ पहुंचे तो एचएम नदारद थे. इस पर छात्र व अभिभावकों का आक्रोश भड़क उठा. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना डीएम, डीइओ, बीडीओ व बीइओ को दी. बावजूद शाम चार बजे तक कोई अधिकारी नहीं पहुंचे. इसके बाद छात्र व अभिभावक निराश होकर लौट गये. इस संबंध में बीडीओ कुमुद कुमार ने बताया कि मामला गंभीर है. एचएम के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की जायेगी.