profilePicture

आज मिलेेगा एनटीपीसी की अधिग्रहित भूमि का मुआवजा

– जन सूचना केंद्र कांटी में बंटेगा सेंधुआरी की जमीन का मुआवजा- कल जिला मुख्यालय में बंटेगा बोचहां सड़क संपर्क का मुआवजा – अन्य योजनाओं का बीस प्रतिशत भुगतान जल्द उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुरसड़क संपर्क व कांटी थर्मल पावर के लिए अघिग्रहण की गयी जमीन का मुआवजा भुगतान कैंप लगा कर किया जायेगा. एनटीपीसी के ऐश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2015 11:04 PM

– जन सूचना केंद्र कांटी में बंटेगा सेंधुआरी की जमीन का मुआवजा- कल जिला मुख्यालय में बंटेगा बोचहां सड़क संपर्क का मुआवजा – अन्य योजनाओं का बीस प्रतिशत भुगतान जल्द उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुरसड़क संपर्क व कांटी थर्मल पावर के लिए अघिग्रहण की गयी जमीन का मुआवजा भुगतान कैंप लगा कर किया जायेगा. एनटीपीसी के ऐश डाइक निर्माण के लिए सेंधुआरी में अधिग्रहण की गयी भूमि का मुआवजा वितरण बुधवार को जन सूचना केंद्र कांटी में होगा. वहीं बोचहां प्रखंड अंतर्गत सड़क संपर्क के लिए अधिग्रहण की गयी भूमि का मुआवजा गुरुवार को जिला मुख्यालय (भू-अर्जन कार्यालय) में बंटेगा. सड़क संपर्क पथ के लिए बोचहां के काले बलिया, झपहां, लोहसरी, राघोपुर मझौली, वाजिदपुर उर्फ मझौली, भटना व सरवाने चक गांव के लोगों के बीच मुआवजा का वितरण होगा. सड़क पथ के लिए अर्जित भूमि के शत प्रतिशत मुआवजा व थर्मल पावर के लिए ली गयी जमीन का बकाया बीस प्रतिशत का भुगतान होगा. मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी, पुल पुलिया व सड़क के लिए अधिग्रहण की गयी भूमि का बकाया बीस प्रतिशत भुगतान भी जल्द होगा. इसका अंतिम अवार्ड बनाने की प्रक्रिया चल रही है. भू-धारी मुआवजा के लिए लाएं कागजात भू-धारी मुआवजा भुगतान के लिए भूमि संबंधी सभी कागजात अपने साथ लाएं. कागजात नहीं रहने पर किसानों को परेशानी हो सकती है. भुगतान के लिए जमीन की अद्यतन रसीद, खतियानी रैयत वाली जमीन के लिए वंशावली सदस्यता. मालगुजारी रसीद पर खेसरा व रकबा अंकित हो. सहमति व शपथ पत्र भी होनी चाहिए.

Next Article

Exit mobile version