फोटो : दीपक. 45 व 61खबर का असर- रेल एसपी की पहल पर खुली जीआरपी की नींद- शहर में साटे गये पोस्टर, लाउडस्पीकर से हुई घोषणा- प्रभात खबर में खबर प्रकाशित होने पर दर्ज हुई प्राथमिकी- रविवार दोपहर में हुई थी बच्चे की चोरीसंवाददाता, मुजफ्फरपुरजंकशन से रविवार को गायब हुए आठ माह के बच्चे के मामले में रेल एसपी विनोद कुमार के संज्ञान लेने के बाद जीआरपी की नींद खुल गयी. इस मामले में अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बच्चे की खोजबीन के लिए शहर पोस्टर चिपकाया गया है. जीआरपी ने गायब बच्चे की खोज के लिए थाना की जीप पर लाउडस्पीकर लगा कर पूरे शहर में घूम-घूम कर सूचना प्रसारित करायी. मध्य प्रदेश झांसी निवासी केसरी सिंह का आठ माह का पुत्र जंकशन के पूछताछ काउंटर के पास से रविवार को चोरी हो गया था. उसने आरपीएफ व जीआरपी में शिकायत की, लेकिन इस पर संज्ञान नहीं लिया गया. इस खबर को प्रभात खबर ने प्रमुखता से प्रकाशित किया. इसके बाद रेल एसपी से लेकर रेल थाना तक सभी हरकत में आ गये. केसरी ने बताया कि उसने अपने बच्चे की चोरी होने की सूचना पिता को दी है. वह ट्रेन से यहां आ रहे हैं. इधर, जीआरपी ने केसरी व उसकी पत्नी बबीता सिंह को साथ लेकर पूरे शहर में बच्चा गायब होने की घोषणा करायी. साथ ही दर्जनों भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पोस्टर भी चिपकाया. पोस्टर पर बच्चे के हुलिया का विवरण है. पोस्टर में बच्चे के पेट के दोनों ओर व छाती में जले व गाल पर कटे का निशान होने का जिक्र किया गया है. इस संबंध में जानकारी देने के लिए जीआरपी का मोबाइल नंबर 9431822707 व 9473197609 दर्ज है.
BREAKING NEWS
Advertisement
चोरी गये बच्चे को ढूढ़ने निकली रेल पुलिस
फोटो : दीपक. 45 व 61खबर का असर- रेल एसपी की पहल पर खुली जीआरपी की नींद- शहर में साटे गये पोस्टर, लाउडस्पीकर से हुई घोषणा- प्रभात खबर में खबर प्रकाशित होने पर दर्ज हुई प्राथमिकी- रविवार दोपहर में हुई थी बच्चे की चोरीसंवाददाता, मुजफ्फरपुरजंकशन से रविवार को गायब हुए आठ माह के बच्चे के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement