फोटो :: पेंशन शिविर में लाभार्थियों को हो रही परेशानी
फोटो भी है——————–संवाददाता, मुजफ्फरपुर सामाजिक सुरक्षा कोषांग के तहत 20 फरवरी से पूर्वी एसडीओ कार्यालय कैंपस शहरी क्षेत्र के वार्ड का तथा पश्चिमी एसडीओ कार्यालय के निकट मुशहरी अंचल के लाभार्थियों बीच पेंशन वितरण का काम चल रहा है. जिसमें वृद्धा, विधवा नि:शक्तों को पेंशन दिया जा रहा है. इस पेंशन शिविर में लाभार्थियों को […]
फोटो भी है——————–संवाददाता, मुजफ्फरपुर सामाजिक सुरक्षा कोषांग के तहत 20 फरवरी से पूर्वी एसडीओ कार्यालय कैंपस शहरी क्षेत्र के वार्ड का तथा पश्चिमी एसडीओ कार्यालय के निकट मुशहरी अंचल के लाभार्थियों बीच पेंशन वितरण का काम चल रहा है. जिसमें वृद्धा, विधवा नि:शक्तों को पेंशन दिया जा रहा है. इस पेंशन शिविर में लाभार्थियों को भारी परेशानी हो रही है. चारों ओर कुव्यवस्था का माहौल है. शिविर में प्रत्येक दिन कुछ ऐसे वृद्ध महिला व पुरुष पहुंचते है जो शरीर से पूरी तरह लाचार होते है. उनमें बैठने तक की हिम्मत नहीं होती है. वह शिविर के दौरान खुले फिल्ड में जमीन पर लेट जाती है. जब पेंशन के लिए वृद्धा का नाम पुकारा जाता है तो उसके कानों तक आवाज तक नहीं जाती है तो उनके साथ आये परिजन वृद् को पेंशन वितरण टेबल पर ले जाते है. जहां उन्हें पेंशन की राशि दी जाती है. वहीं पश्चिमी एसडीओ कार्यालय के निकट लगे शिविर के पास इतनी बदबू आती है कि दुर्गंध से लोगों की हालत खराब हो जाये. लेकिन लाभार्थी क्या करे. शिविर में कम से कम शरीर से लाचार वृद्धों के लिए ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए ताकि उन्हें जल्द पेंशन दे दिया जा सके. लेकिन वहां ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है. धूप की तपीश अधिक तेज होने के कारण लाभार्थी कार्यालय के गेट की सीढ़ी पर बैठकर अपने नाम पुकारे जाने का इंतजार करते रहते है.