एक मार्च को करेंगे सड़क जाम
मुजफ्फरपुर. सरैयागंज में डिवाइडर घेरने में अनियमितता को लेकर व्यवसायी एक मार्च को सड़क जाम करेंगे. ज्योति कुमार गुप्ता, आरपी पोद्दार, राजेश कुमार, मो आबीद आदि व्यवसायियों ने डीएम को आवेदन देकर कहा है कि सरैयागंज स्थित श्वेतांबरी बुटिक के सामने डिवाइडर बनाने में गड़बड़ी की गई है. अगर इस स्थान पर डिवाइडर को नहीं […]
मुजफ्फरपुर. सरैयागंज में डिवाइडर घेरने में अनियमितता को लेकर व्यवसायी एक मार्च को सड़क जाम करेंगे. ज्योति कुमार गुप्ता, आरपी पोद्दार, राजेश कुमार, मो आबीद आदि व्यवसायियों ने डीएम को आवेदन देकर कहा है कि सरैयागंज स्थित श्वेतांबरी बुटिक के सामने डिवाइडर बनाने में गड़बड़ी की गई है. अगर इस स्थान पर डिवाइडर को नहीं घेरा गया तो हमलोग सड़क जाम करेंगे.