कन्हैया के मोबाइल का कॉल डिटेल खंगालेगी पुलिस
मुजफ्फरपुर : बिहार कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा में हाइटेक सिस्टम का इस्तेमाल कर चोरी करते पकड़े गये कन्हैया लाल कुमार के मोबाइल का पुलिस कॉल डिटेल खंगालेगी. काजीमोहम्मदपुर थानाध्यक्ष वेदानंद मिश्र ने बताया कि पूछताछ में वह बार-बार बेतिया के विजय का नाम बोल रहा है. उससे ही नौ लाख रुपये में नौकरी की […]
मुजफ्फरपुर : बिहार कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा में हाइटेक सिस्टम का इस्तेमाल कर चोरी करते पकड़े गये कन्हैया लाल कुमार के मोबाइल का पुलिस कॉल डिटेल खंगालेगी. काजीमोहम्मदपुर थानाध्यक्ष वेदानंद मिश्र ने बताया कि पूछताछ में वह बार-बार बेतिया के विजय का नाम बोल रहा है. उससे ही नौ लाख रुपये में नौकरी की बात तय की थी.
कन्हैया के पास से तीन सिम मिला है, जिसकी जांच की जा रही है. उसके तार बड़े गिरोह से जुड़े है. देर शाम पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया है. इधर, थानाध्यक्ष का कहना है कि कन्हैया के बारे में पता करने के लिए सीतामढ़ी व पटना पुलिस से संपर्क साधा गया है. वह मुसल्लहपुर हाट के मेहता लॉज में रहता है. उसके लॉज के कमरे की तलाशी भी पुलिस लेगी.
उसने बताया कि विजय ने ही उसे चोरी के लिए हाइटेक डिवाइस उपलब्ध करायी थी. सीतामढ़ी जिले के पुपरी थाना क्षेत्र के वर्मा चौरोत गांव का रहने वाला कन्हैया सोमवार को एसकेजे लॉ कॉलेज सेंटर पर बीएसएससी परीक्षा में ब्लुटूथ से चोरी करते पकड़ा गया था.
उसके पास से एडमिट कार्ड, एयर टेल का सिम, मास्टर कार्ड,स्पीकर सहित कई सामान जब्त किया गया था.