Advertisement
बैरिया में मिला जिंदा बम
मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाना क्षेत्र के सदातपुर के पास मंगलवार की दोपहर एक गड्ढा में जिंदा बम मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. सूचना पर पुलिस लाइन से मौके पर पहुंचे बम निरोधक दस्ते ने बम को निष्क्रिय किया. दस दिन के अंदर शहर में दूसरी बार बम मिलने से पुलिस प्रशासन में […]
मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाना क्षेत्र के सदातपुर के पास मंगलवार की दोपहर एक गड्ढा में जिंदा बम मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. सूचना पर पुलिस लाइन से मौके पर पहुंचे बम निरोधक दस्ते ने बम को निष्क्रिय किया. दस दिन के अंदर शहर में दूसरी बार बम मिलने से पुलिस प्रशासन में हड़कंप है.
अहियापुर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. इससे पहले 15 फरवरी को ब्रrापुरा थाना क्षेत्र के चांदनी चौक के पास जिंदा बम बरामद किया गया था.
अहियापुर थानाध्यक्ष चितरंजन ठाकुर को मंगलवार की दोपहर 12.30 बजे मोबाइल पर सूचना मिली कि सदातपुर स्थित गिरिजा निवास के पास गड्ढा में जिंदा बम पड़ा है. सूचना पर थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. बम को देख वरीय अधिकारियों को सूचना दी गयी. पुलिस लाइन से लगभग ढाई बजे शंभु सिंह के नेतृत्व में बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा.
टीम के सदस्यों ने पानी भरे बाल्टी में डाल कर बम को निष्क्रिय कर दिया. सदस्यों ने बताया कि बम का वजन लगभग ढाई सौ ग्राम था. पुलिस का कहना है कि जहां से बम मिला है, वह जमीन चौबे टोला के प्रेम नारायण की है. आशंका है कि अपराधियों ने बम को किसी घटना को अंजाम देने के लिए रखा होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement