आज सुबह से मंदिर में होगा जलाभिषेक
मुजफ्फरपुर : बाबा गरीबनाथ मंदिर में रविवार सुबह से ही कांवरियों के लिए जलाभिषेक की व्यवस्था की जायेगी. तीसरी सोमवारी पर कांवरियों की भारी भीड़ होने की संभावना के कारण मंदिर न्यास समिति ने यह निर्णय लिया है. पहले जलाभिषेक के लिए स्वयंसेवक कांवरियों को प्रोत्साहित भी किया जायेगा. साथ भी स्थानीय भक्तों से अनुरोध […]
मुजफ्फरपुर : बाबा गरीबनाथ मंदिर में रविवार सुबह से ही कांवरियों के लिए जलाभिषेक की व्यवस्था की जायेगी. तीसरी सोमवारी पर कांवरियों की भारी भीड़ होने की संभावना के कारण मंदिर न्यास समिति ने यह निर्णय लिया है.
पहले जलाभिषेक के लिए स्वयंसेवक कांवरियों को प्रोत्साहित भी किया जायेगा. साथ भी स्थानीय भक्तों से अनुरोध किया जायेगा कि वे सोमवार की सुबह 7 बजे के बाद मंदिर आये. मंदिर के प्रशासक पं.विनय पाठक ने कहा कि इस बार करीब डेढ़ लाख से भी ज्यादा कांवरियों के आने की उम्मीद है. पहलेजा से जो खबर मिल रही है, उससे इस बार अत्यधिक भीड़ होने की संभावना बढ़ गयी है. इस लिहाज से मंदिर न्यास समिति व पुलिस प्रशासन ने कई पहलू पर संयुक्त निर्णय लिया है.
* मोबाइल एंबुलेंस में होगी जांच की सुविधा
कांवरियों को त्वरित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से छह एबुलेंस तैयार रहेगा. यह विशेष एबुलेंस मुशहरी, तुर्की, रामदयालु, गरीबनाथ मंदिर व सदर अस्पताल में उपलब्ध रहेगा. इसके अलावा एक विशेष मोबाइल एबुलेंस भी होगा. यह तुर्की स्थित कंट्रोल रूम से कांवरिया रास्तों पर भ्रमण करेगा.
इस मोबाइल एबुलेंस में एक्स–रे सहित कई जांच की सुविधा होगी. एबुलेंस में डॉक्टर व पारा मेडिकल स्टाफ मौजूद रहेंगे. सिविल सजर्न डॉ ज्ञान भूषण ने कहा कि निर्धारित स्टॉल पर डॉक्टर व पारा मेडिकल स्टाफ को प्रतिनियुक्त कर दिया गया है.