रूट रीले इंटरलॉकिंग परियोजना पर रेलवे बोर्ड ने लगायी रोक
मुजफ्फरपुर. रूट रीले इंटरलॉकिंग(आरआरआइ) परियोजना पर रेलवे बोर्ड ने तत्काल रोक लगा दी है. परियोजना पर रोक लगाने का कारण स्वीकृति मिलने के एक साल बाद भी कार्य शुरू नहीं किया जाना बताया जा रहा है. अब गुरुवार को संसद में नये बजट के आने के बाद इस परियोजना पर विचार किया जायेगा. वर्ष 2013-14 […]
मुजफ्फरपुर. रूट रीले इंटरलॉकिंग(आरआरआइ) परियोजना पर रेलवे बोर्ड ने तत्काल रोक लगा दी है. परियोजना पर रोक लगाने का कारण स्वीकृति मिलने के एक साल बाद भी कार्य शुरू नहीं किया जाना बताया जा रहा है. अब गुरुवार को संसद में नये बजट के आने के बाद इस परियोजना पर विचार किया जायेगा. वर्ष 2013-14 में इस परियोजना पर रेलवे बोर्ड ने स्वीकृति प्रदान की थी. इसमें नया भवन बनाकर उसमें रूट रीले इंटरलॉकिंग के अत्याधुनिक यंत्र के साथ तैयार करना था. रेलवे बोर्ड ने परियोजना के लिये 20 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की थी. इसका जिम्मा सिगनल एंड टेलीकॉम विभाग को दिया गया. लेकिन स्वीकृति प्रदान करने के छह माह बाद तक परियोजना का काम शुरू नहीं किया गया. समय पर कार्य शुरू नहीं किये जाने के कारण रूट इंटरलॉकिंग में लगने वाले अत्याधुनिक यंत्र की कीमत अधिक हो गयी. यंत्र की कीमत बढ़ने के कारण फिर से नौ करोड़ अधिक का बजट बनाकर बोर्ड को भेजा गया. इसमें परियोजना में खर्च होने वाली राशि की कुल लागत 29 करोड़ बतायी गयी. लागत राशि अधिक होने के कारण रेलवे बोर्ड ने परियोजना के काम पर तत्काल रोक लगा दी.