दारू पीकर मारा चाकू, गया जेल
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. नशे में धुत होकर चाकूबाजी करने वाले दीपक को नगर पुलिस ने पूछताछ के बाद बुधवार को जेल भेज दिया. वह लक्ष्मी अतिथि होटल का स्टाफ बताया जाता है. प्रभारी नगर थानेदार नसीम अहमद का कहना है कि उसके बारे में अन्य थानों से सत्यापन किया गया है. मंगलवार की रात दस […]
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. नशे में धुत होकर चाकूबाजी करने वाले दीपक को नगर पुलिस ने पूछताछ के बाद बुधवार को जेल भेज दिया. वह लक्ष्मी अतिथि होटल का स्टाफ बताया जाता है. प्रभारी नगर थानेदार नसीम अहमद का कहना है कि उसके बारे में अन्य थानों से सत्यापन किया गया है. मंगलवार की रात दस बजे रघुवंश रोड अंडीगोला निवासी अभिषेेक कुमार अपनी मां का दवा लेने बाइक से घिरनी पोखर के रास्ते जा रहा था. लक्ष्मी अतिथि होटल के समीप पहुंचने पर नशे में धुत दीपक उसकी बाइक के सामने आ गया. बाइक की चाबी निकाल कर चाकू से हमला बोल दिया, जिससे दायां आंख के ऊपर जख्म के निशान बन गये. शोर गुल सुन कर मौके पर पहुंचे प्रमोद कुमार को भी पेट में चाकू मार दिया. वह सतपुरा का रहने वाला है. दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. नगर पुलिस ने मौके से ही दीपक को गिरफ्तार कर लिया था.