हास्य कवि सम्मेलन में जुटेंगे हास्य रस के मशहूर कवि

फोटो माधव 21होली के मौके पर मारवाड़ी व्यायामशाला में तीन मार्च को होगा आयोजनदेश के कई हास्य कवियों की मिली स्वीकृति, आयोजन में जुटा व्यायामशालावरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : होली के मौके पर तीन मार्च को मारवाड़ी व्यायामशाला में विराट हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. जिसमें देश के मशहूर हास्य कवि शामिल होंगे. उक्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2015 9:04 PM

फोटो माधव 21होली के मौके पर मारवाड़ी व्यायामशाला में तीन मार्च को होगा आयोजनदेश के कई हास्य कवियों की मिली स्वीकृति, आयोजन में जुटा व्यायामशालावरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : होली के मौके पर तीन मार्च को मारवाड़ी व्यायामशाला में विराट हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. जिसमें देश के मशहूर हास्य कवि शामिल होंगे. उक्त बातें कार्यक्रम संयोजक जय प्रकाश अग्रवाल ने बुधवार को व्यायामशाला में आयोजित प्रेस वार्ता में कही. उन्होंने कहा कि हास्य कवि सम्मेलन में आने के लिए अब तक सत्यनारायण सत्तन, हरि ओम पवार, प्रताप फौजदार, सुनील जोगी, प्रदीप चौबे, नवनीत हुल्लड़ व कीर्ति काले की स्वीकृति मिल चुकी है. अध्यक्ष पुरुषोत्तम पोद्दार व पूर्व अध्यक्ष पवन बंका ने कहा कि व्यायामशाला में वर्ष 1933 से होली के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हो रहा है. यहां के आयोजन में काका हाथरसी, डॉ सुरेंद्र दूबे, ओम व्यास ओम, डॉ उर्मिलेश व वाहिद अली वाहिद जैसे चर्चित कवि यहां आकर लोगों की वाहवाही बटोर चुके हैं. प्रेस वार्ता में स्वागताध्यक्ष व चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष मोतीलाल छापडि़या, मंत्री विवेक केडिया, मीडिया प्रभारी सज्जन शर्मा, श्याम लाल पोद्दार, भुपेश नेमानी, संतोष मोदी, राधेश्याम राठी, सुशील छापडि़या, रंजीत शाह, जयमोर, गुंजन अग्रवाल, संजय माखरिया, संजय पोद्दार व रतन तुलस्यान प्रमुख रूप से मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version