अजीजपुर कांड:: सोलह लोगों के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट

– एसडीजेएम पश्चिम ने सुनवाई के बाद जारी किया वारंट- अजीजपुर कांड में आइओ ने दिया था कोर्ट में आवेदनसंवाददाता, मुजफ्फरपुरअजीजपुर कांड के आइओ सह पारू सर्र्किल इंस्पेक्टर बीसी लाल के आवेदन पर एसडीजेएम पश्चिमी ने सोलह अन्य लोगों के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट निर्गत किया है. आइओ ने आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2015 10:04 PM

– एसडीजेएम पश्चिम ने सुनवाई के बाद जारी किया वारंट- अजीजपुर कांड में आइओ ने दिया था कोर्ट में आवेदनसंवाददाता, मुजफ्फरपुरअजीजपुर कांड के आइओ सह पारू सर्र्किल इंस्पेक्टर बीसी लाल के आवेदन पर एसडीजेएम पश्चिमी ने सोलह अन्य लोगों के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट निर्गत किया है. आइओ ने आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए न्यायालय में आवेदन दिया था. जिन लोगों के खिलाफ वारंट जारी किया गया है, उनमें चखना मुखिया रामप्रवेश सहनी, अजीजपुर निवासी अमित, बहिलवारा रूपनाथ निवासी जगन्नाथ सहनी, अजीजपुर के जय नारायण दास, बहिलवारा मुआल निवासी कमल सहनी, बहिलवारा रूपनाथ के अजय सहनी, झुरी सहनी, संतोष सहनी, चकबाजों निवासी राजेश सहनी, अजीजपुर निवासी हरेंद्र पासवान, महेश्वर सहनी, रघुनाथ सहनी, चंदेश्वर सहनी, अमर सहनी, विक्की सहनी, खोरमपुर निवासी रंजीत सहनी शामिल हैं. बता दें कि, बहिलवारा अजीजपुर गांव में अपहृत भारतेंदु का शव मिलने के बाद आक्रोश भड़क गया था. इसमें आरोपित के घर व अन्य के घरों में आगजनी व तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया गया था. एक दर्जन जा चुके हैं जेलअजीजपुर कांड में इससे पूर्व एक दर्जन लोग जेल जा चुके हैं. 20 जनवरी को न्यायालय ने मामले में सुनवाई करते हुए कैलाश सहनी, रतन सहनी, मदन सहनी, यदुनंदन सहनी, पप्पू सहनी, हरेंद्र सहनी, महेंद्र सहनी, गुड्डू भगत, रवि रंजन, सुरेश पासवान, संतोष पासवान व दीपक पासवान को जेल भेजा था.

Next Article

Exit mobile version