पासवर्ड हैक कर मंगाया करोड़ों का कोयला
– शांति शक्ति इंटरप्राइजेज की प्रोपराइटर ने सीजेएम कोर्ट में दर्ज कराया मुकदमा- कोर्ट ने नगर थानाध्यक्ष को दिया प्राथमिकी का आदेशमुजफ्फरपुर. ब्रह्मपुरा के शांति शक्ति इंटरप्राइजेज की प्रोपराइटर पूनम कुमारी ने धोखाधड़ी, जालसाजी व आइटी एक्ट के तहत सीजेएम वेद प्रकाश की अदालत में बुधवार को मुकदमा दर्ज कराया है. इसमें हजारीबाग रामगढ़ के […]
– शांति शक्ति इंटरप्राइजेज की प्रोपराइटर ने सीजेएम कोर्ट में दर्ज कराया मुकदमा- कोर्ट ने नगर थानाध्यक्ष को दिया प्राथमिकी का आदेशमुजफ्फरपुर. ब्रह्मपुरा के शांति शक्ति इंटरप्राइजेज की प्रोपराइटर पूनम कुमारी ने धोखाधड़ी, जालसाजी व आइटी एक्ट के तहत सीजेएम वेद प्रकाश की अदालत में बुधवार को मुकदमा दर्ज कराया है. इसमें हजारीबाग रामगढ़ के विक्की ट्रेडर्स, कॉम टैक्स जी बिहार ऑनलाइन गोभइन (इमेल पता), रजौली चेक पोस्ट के विनय कुमार, संजय कुमार, रामबाबू सिंह, आशीष रंजन व चार ट्रकों के मालिक व ड्राइवर को आरोपी बनाया है. न्यायालय ने मामले की सुनवाई करते हुए नगर थानाध्यक्ष को प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है. वादिनी पूनम कुमारी ने आरोप लगाया है कि मैं अप्रैल 2007 से मेसर्स शांति शक्ति इंटरप्राइजेज प्रोडक्ट्स (सौंदर्य प्रसाधन) का व्यापार करती हूं. बिहार में अपना व्यवसाय करने के लिए सेल टैक्स से सीएसटी वैट टीन नंबर प्राप्ति किया है. इससे मैं केवल सौंदर्य प्रसाधन की सामग्री की ही खरीद-बिक्री करती हूं. मैंने अक्टूबर 2014 से 31 दिसंबर तक वैट रिटर्न ऑन लाइन जमा करने के लिए विभाग का वेबसाइट खोल कर पासवर्ड डाला तो अकाउंट नहीं खुला. बार-बार प्रयास के बाद भी कंप्यूटर अकाउंट बंद दिखाने लगा. मैंने सेल टैक्स ऑफिस संपर्क किया तो पता चला कि कॉम टैक्स जी बिहार ऑनलाइन गोभइन (इमेल पता) से 22, 23 व 25 जनवरी 2015 को हजारीबाग के विक्की ट्रेडर्स ने परमिट लेकर मुजफ्फरपुर तक करोड़ों का कोयला मंगवाया है.