मुशहरी में आज से लगेगा कृषि मेला

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. कृषि यांत्रिकीकरण मेला का आयोजन 26 व 27 फरवरी को आयोजित किया जा रहा है. यह मेला मुशहरी स्थित प्रसार प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित होगा. किसानों को स्वीकृति पत्र भेज दी गई है. जिन किसानों को मोबाइल पर मैसेज गया है वे भी कृषि यंत्र का उठाव कर सकते हैं. जिला कृषि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2015 10:04 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. कृषि यांत्रिकीकरण मेला का आयोजन 26 व 27 फरवरी को आयोजित किया जा रहा है. यह मेला मुशहरी स्थित प्रसार प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित होगा. किसानों को स्वीकृति पत्र भेज दी गई है. जिन किसानों को मोबाइल पर मैसेज गया है वे भी कृषि यंत्र का उठाव कर सकते हैं. जिला कृषि पदाधिकारी सुधीर कुमार ने किसानों से स्वीकृति पत्र के अनुसार कृषि यंत्र उठाव की अपील की है. उनका कहना है कि अब वित्तीय वर्ष का अंत हो रहा है. इसलिए सभी प्रखंडों से किसानों को यहां पहुंचना चाहिए. जिला कृषि कार्यालय से 10 हजार रुपये से अधिक मूल्य के कृषियंत्रों की स्वीकृति पत्र दी गई है. जबकि इससे नीचे कीमत के कृषि यंत्रों की स्वीकृति पत्र बीएओ कार्यालय से की गई है. दोनों प्रकार के किसान यहां कृषि यंत्र खरीद सकते हैं. किसानों को यहां कई तरह की जानकारी दी जायेगी. इस मेले का उद्घाटन जेडीए सुनील कुमार पंकज करेंगे.

Next Article

Exit mobile version