कलियुगी पुत्र ने की मां से मारपीट
-नगर थाने में शिकायत दर्ज वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर: कलियुगी पुत्र के अपनी मां के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. नगर थाना क्षेत्र के छोटी सरैयागंज निवासी श्यामा सिन्हा ने बेटा के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस छानबीन में जुटी है. उनका कहना है कि मंगलवार की रात आठ बजे उज्जवल […]
-नगर थाने में शिकायत दर्ज वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर: कलियुगी पुत्र के अपनी मां के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. नगर थाना क्षेत्र के छोटी सरैयागंज निवासी श्यामा सिन्हा ने बेटा के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस छानबीन में जुटी है. उनका कहना है कि मंगलवार की रात आठ बजे उज्जवल बिना कारण के ही मुझसे मारपीट की. उन्हें एक माह तक घर में बंद कर रखने की धमकी दी गयी. उन्होंने पुलिस से सुरक्षा की भी गुहार लगायी है. दारू पीने को पैसे नहीं देने पर आभूषण व्यवसायी को पीटा बालूघाट कर्पूरीनगर निवासी रतन कुमार ने नगर थाने में सूरज कुमार सहित चार-पांच अज्ञात लड़कों पर मारपीट कर पैसे छिनने का आरोप लगाया है.पुलिस छानबीन में जुटी है. उनका कहना है कि वे आभूषण व्यवसायी है. मंगलवार की रात साढ़े आठ बजे वह दुकान बंद कर घर लौट रहे थे . घर के पहले ही सूरज सहित अन्य लड़कों ने उन्हेंे घेर लिया. सभी नशे में धुत थे. वे बार-बार बोल रहे थे कि सोना-चांदी के दुकान से बहुत कमाते हो. वे सभी दारू पीने को पैसे की मांग कर रहे थे. विरोध मरने पर मारपीट की, जिससे उनकी आंख में चोट लग गया. उसके पॉकेट से ढ़ाई हजार रुपये भी छीन लिया गया. शोर होने पर उसकी जान बच सकी.