थर्मल का मजूदर लापता, परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी

कांटी. थाना क्षेत्र के कलवारी घाट पर एनटीपीसी के निर्माणाधीन वाटर पंप में कार्यरत मजदूर की हत्या करने की आशंका को लेकर बुधवार को स्थानीय प्रशासन के होश उड़े रहे. जानकारी के अनुसार निर्माणाधीन वाटर पंप में बलहां निवासी नरेंद्र शर्मा के 22 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार पिछले 18 महीने से वैष्णवी कंस्ट्रक्शन में वेल्डर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2015 12:03 AM

कांटी. थाना क्षेत्र के कलवारी घाट पर एनटीपीसी के निर्माणाधीन वाटर पंप में कार्यरत मजदूर की हत्या करने की आशंका को लेकर बुधवार को स्थानीय प्रशासन के होश उड़े रहे. जानकारी के अनुसार निर्माणाधीन वाटर पंप में बलहां निवासी नरेंद्र शर्मा के 22 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार पिछले 18 महीने से वैष्णवी कंस्ट्रक्शन में वेल्डर के रूप में काम कर रहा था. सोमवार की शाम से लापता मजदूर की बाइक मंगलवार की रात कलवारी में ही बरामद हुई. परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार की रात कलवारी घाट पर एक अवैध शराब विक्रेता के साथ चंदन की बकझक हुई थी. इसके बाद से ही चंदन गायब है. चंदन के एक नजदीकी रिश्तेदार जनार्दन सिंह ने हत्या की आशंका जताते हुए कांटी थाने में मामला दर्ज कराया है. थानाध्यक्ष गणपति ठाकुर ने बताया कि चंदन के परिजनों की आशंका व ग्रामीण हीरा सहनी के घर से बाइक की बरामद होने पर गंडक नदी में पूरे दिन गोताखोर शव की खोजबीन करायी गयी है. फिलहाल कोई सुराग नहीं मिला है. गुरुवार को भी खोजबीन की जायेगी. वही पुलिस श्वान दस्ता को भी बुलाकर शव की तलाश में जुटी है. इधर, स्थानीय मुखिया महादेव राम, शेरूकाही मुखिया सुदर्शन मिश्रा, सरपंच नीरज मिश्रा ने ग्रामीणों के साथ गायब चंदन को जल्द बरामद करने की मांग प्रशासन से की है.

Next Article

Exit mobile version