केश में फंसाने पर एक दिवसीय धरना
फोटो माधव मुजफ्फरपुर. अखिल भारतीय धोबी महासंघ की ओर से समाहरणालय परिसर में परीक्षण चौधरी की अध्यक्षता में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया. धरना प्रदर्शन रुपनट्टी मथुरापुर के मुखिया मनोज कुमार बैठा, उसके पिता व भाई को झूठे मामले में फंसाने को लेकर धरना दिया गया था. धरना में मुखिया फंसाने जाने पर सदस्यों […]
फोटो माधव मुजफ्फरपुर. अखिल भारतीय धोबी महासंघ की ओर से समाहरणालय परिसर में परीक्षण चौधरी की अध्यक्षता में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया. धरना प्रदर्शन रुपनट्टी मथुरापुर के मुखिया मनोज कुमार बैठा, उसके पिता व भाई को झूठे मामले में फंसाने को लेकर धरना दिया गया था. धरना में मुखिया फंसाने जाने पर सदस्यों ने रोष व्यक्त किया. प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी से मांग की केश को रद्द करायी जाय व 15 दिनों के अंदर मामले की जांच कराने करा कर कार्रवाई की मांग की. इसमें देवन रजक, छोटे लाल रजक, विनोद चौधरी, मेघु रजक, भिखाड़ी चौधरी, बबलु रजक, अनिल कुमार बैठा, अनेष बैठा, विनोद रजक, रामानंद रजक, शांति देवी, राज कुमारी देवी, सीता देवी माला देवी, सुमित्रा देवी, कैलाश रजक आदि शामिल थे.