चार को भेजा जेल, 11 पर प्राथमिकी दर्ज
मोतीपुर: रामपुर भेड़ियाही पैक्स अध्यक्ष अनिल कुमार महतो उर्फ गुड्डू महतो की हत्या के मामले में बुधवार को चार आरोपियों को कथैया पुलिस ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है़ इसमें सटहु महतो, दिनेश कुमार उर्फ माधव, अवध महतो और उमेश महतो शामिल हैं. चारों को डीएसपी पश्चिमी अजय कुमार ने मंगलवार की रात […]
मोतीपुर: रामपुर भेड़ियाही पैक्स अध्यक्ष अनिल कुमार महतो उर्फ गुड्डू महतो की हत्या के मामले में बुधवार को चार आरोपियों को कथैया पुलिस ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है़ इसमें सटहु महतो, दिनेश कुमार उर्फ माधव, अवध महतो और उमेश महतो शामिल हैं.
चारों को डीएसपी पश्चिमी अजय कुमार ने मंगलवार की रात चिकित्सा के दौरान एसकेएमसीएच से गिरफ्तार किया था. दूसरी तरफ मृतक पैक्स अध्यक्ष के पिता अकलू महतो के फर्द बयान के आधार पर ग्यारह लोगों के खिलाफ कथैया थाना में हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई है.
जिन लोगों को मामले मे नामजद अभियुक्त बनाया गया है उसमें शिक्षक सुनील कुमार, निरज कुमार, बीगू महतो, उषा देवी, मंजु देवी, सविता देवी, पिंकी देवी, सटहु महतो, दिनेश उर्फ माधव, अवध महतो और उमेश महतो शामिल हैं़ भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बुधवार को पैक्स अध्यक्ष अनिल कुमार महतो उर्फ गुड्डू महतो के शव का अंतिम संस्कार किया गया़ मृतक के पुत्र राजा कुमार चार वर्ष ने अपने पिता को मुखागिA दी़ सभी के आंखों में आंसू भरे थ़े मौके पर कथैया थानाध्यक्ष कैप्टन शाहनवाज, बरूराज थानाध्यक्ष धनंजय कुमार और दारोगा आर डी सिंह सहित सशस्त्र बल मौजूद थ़े.
पैक्स अध्यक्ष की हत्या पर शोक संदेशों का तांता
पैक्स अध्यक्ष की हत्या की खबर पर बुधवार को कई नेताओं और पैक्स अध्यक्षों ने मृतक के परिजनों से मिल कर उन्हें सांत्वना दी. लोजपा के जिला उपाध्यक्ष सह बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार, प्रख्ांड मुखिया संघ के अध्यक्ष मोहन प्रसाद केसरी, भारतीय किसान परिषद के शैलेंद्र पाण्डेय, भाजपा नेता कृष्णा कुमार चौधरी ने मृतक के घर जाकर उनके परिजनों का हाल जाना़ नेताओं ने पैक्स अध्यक्ष हत्याकांड में शामिल आरोपियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की. कॉपरेटिव बैंक में एक शोक सभा आयेाजित कर मृतक की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया़ मौके पर शाखा प्रबंधक बिनोद कुमार पाण्डेय, विशुनदेव राय, चन्द्र शेखर मिश्र, रामसंजीवन मिश्र सहित अन्य पैक्स अध्यक्ष उपस्थित थ़े.