बजट में पैसा मिला तो बनेगा प्लेटफॉर्म नंबर सात
मुजफ्फरपुर: पूर्व मध्य रेलवे का सबसे अधिक आय देने वाला मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन का विस्तार किया जायेगा. जंकशन पर एक नये प्लेटफॉर्म नंबर सात का निर्माण कराया जायेगा. इसके अलावा एक नंबर प्लेटफॉर्म को छोड़ कर अन्य प्लेटफॉर्म की लंबाई बढ़ायी जायेगी. नया प्लेटफॉर्म बनने के बाद इस पर 20 कोच से लेकर 24 कोच […]
मुजफ्फरपुर: पूर्व मध्य रेलवे का सबसे अधिक आय देने वाला मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन का विस्तार किया जायेगा. जंकशन पर एक नये प्लेटफॉर्म नंबर सात का निर्माण कराया जायेगा. इसके अलावा एक नंबर प्लेटफॉर्म को छोड़ कर अन्य प्लेटफॉर्म की लंबाई बढ़ायी जायेगी. नया प्लेटफॉर्म बनने के बाद इस पर 20 कोच से लेकर 24 कोच की ट्रेनें खड़ी हो सकती हैं.
रेलवे स्टेशन के पास प्लेटफार्म निर्माण के लिए खाली जमीन तय कर दी गयी है. रेलवे बोर्ड ने जंकशन पर नये प्लेटफॉर्म के प्रस्ताव पर अमल का खाका खींचना शुरू कर दिया है. रेलवे के वरीय अधिकारियों के औचक निरीक्षण के बाद यह उम्मीद जगी है. नये प्लेटफॉर्म की लंबाई करीब 417 मीटर होगी.
नये बजट के बाद शुरू होगा कार्य
संसद में गुरुवार को बजट पास होने के बाद नये प्लेटफॉर्म का निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद जतायी जा रही है. इस स्टेशन पर ट्रेन के ठहराव लिए और प्लेटफार्म बनाये जाने की संभावनाओं को टटोला था. लेकिन बोर्ड को बना कर भेजे गये प्रस्ताव पर सहमति बनी है. संभावना व्यक्त की जा रही है कि एक नया प्लेटफॉर्म बनाया जा सकता है. प्लेटफॉर्म की कमी को लेकर जंकशन पर 24 कोच वाली गाड़ियों का ठहराव नहीं हो पाता था. यहां केवल प्लेटफॉर्म 4 नंबर ही 24 कोच की गाड़ियां खड़ी होती हैं. इसके अलावा प्लेटफॉर्म संख्या 3 पर 20 कोच, प्लेटफॉर्म संख्या 1, 2, 5, 6 पर 15 से 18 कोच की गाड़ियां ही खड़ी होती हैं. इसको देखते हुए बोर्ड ने सभी प्लेटफॉर्म की लंबाई बढ़ाने का निर्णय लिया है.