बिजली के कनेक्शन पर तीन गांव आमने-सामने
मुजफ्फरपुर: बिजली कनेक्शन को लेकर तीन गांवों के लोग आमने-सामने आ गये हैं. अहियापुर थाना क्षेत्र के चतुरी पुनास व राजा पुनास के ग्रामीण व मिठनपुरा थाना क्षेत्र के कन्हौली विशुनदत्त के ग्रामीणों के बीच तनाव है. कन्हौली विशुनदत्त पंचायत से बिजली का कनेक्शन लेने के लिए बुधवार को बड़ी संख्या में पुनास गांव के […]
मुजफ्फरपुर: बिजली कनेक्शन को लेकर तीन गांवों के लोग आमने-सामने आ गये हैं. अहियापुर थाना क्षेत्र के चतुरी पुनास व राजा पुनास के ग्रामीण व मिठनपुरा थाना क्षेत्र के कन्हौली विशुनदत्त के ग्रामीणों के बीच तनाव है.
कन्हौली विशुनदत्त पंचायत से बिजली का कनेक्शन लेने के लिए बुधवार को बड़ी संख्या में पुनास गांव के वहां पहुंचे थे. इन्हें कन्हौली विशुनदत्त के लोगों ने रोकना चाहा. लेकिन वे डीएम के आदेश का हवाला देने लगे. इसके बाद आक्रोश भड़क गया. स्थानीय लोगों ने पुनास के ग्रामीणों को खदेड़ दिया. सूचना पर अहियापुर व मिठनपुरा पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. हालांकि, पूर्व मुखिया सह पीडीएस संघ के प्रखंड अध्यक्ष भीम बलि सहनी व अन्य ग्रामीणों के हस्तक्षेप से विवाद शांत हुआ. स्थानीय लोगों का कहना था किसी भी हाल में इस गांव से बिजली लाइन का कनेक्शन नहीं जाने देंगे. श्री सहनी ने बताया कि दोनों पुनास के लोग यहां आये थे. उनका कहना था कि यहां से कनेक्शन लेने के लिए डीएम का आदेश है. जब ग्रामीणों ने कागज मांगा तो उनके पास कोई जवाब नहीं था.
इसके बाद लोगों में आक्रोश भड़क गया. लाठी डंडे खदेड़ना शुरू कर दिया. लोगों के आक्रोश को देख पुनास के लोग भाग गये. उनका कहना था कि अगर बिजली लाइन इस गांव से ले जाना था तो पहले दोनों गांवों के लोग व अधिकारियों से बातचीत होनी चाहिए था. लेकिन किसी स्तर पर कोई बात नहीं हुई. अचानक लोग पहुंच गये. इसको लेकर तनाव उत्पन्न हो गया.