22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आयो रे आयो रे आयो रे मारो ढ़ोलना …

फोटो :: दीपक- एमडीडीएम में विशेष शिविर के छठे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजनसंवाददाता, मुजफ्फरपुरएमडीडीएम कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में चल रहे विशेष शिविर में स्वयंसेविकाओं ने गीत व संगीत के रस घोले. शुरुआत शिल्पी के मैथिली भक्ति गीत से हुई. इसके बाद अनुप्रिया ने ‘अंतर मेरा विकसित करो’, निशा ने ‘ये […]

फोटो :: दीपक- एमडीडीएम में विशेष शिविर के छठे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजनसंवाददाता, मुजफ्फरपुरएमडीडीएम कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में चल रहे विशेष शिविर में स्वयंसेविकाओं ने गीत व संगीत के रस घोले. शुरुआत शिल्पी के मैथिली भक्ति गीत से हुई. इसके बाद अनुप्रिया ने ‘अंतर मेरा विकसित करो’, निशा ने ‘ये चमन से कौन चला है’ व किसलय ने ‘पायो जी मैंने राम रतन धन पायो’ गीत की प्रस्तुति दी. लेकिन कार्यक्रम में समां बांधा लोक गीतों व होली के गीतों पर छात्राओं के नृत्य ने. निशा ने ‘रंगीलो मारो ढ़ोलना’, प्रियंका ने ‘मोहे पनघट पे रंग लाल छेड़ गये रे’ गीत पर नृत्य प्रस्तुत कर खूब तालियां बंटोरी. तो स्वाति सिंह के ‘ये देश रंगीला’गीत पर प्रस्तुत नृत्य को भी शिक्षकों व छात्राओं ने खूब सराहा. कार्यक्रम के दौरान सलोनी ने स्वरचित अंग्रेजी गीत, पूजा ने देश भक्ति गीत व शिल्पी ने गौरी गीत की प्रस्तुति दी. मौके पर प्राचार्या डॉ ममता रानी, कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अलका जायसवाल, डॉ नीलम सिंह, डॉ इंदुबाला सहाय, डॉ शकीला अजीम, डॉ शीला सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें