गायघाट में मोबाइल टावर पर मारपीट

गायघाट: थाना क्षेत्र के सुस्ता गांव में शुक्रवार की रात आइडिया टावर में घुस कर लूटपाट, मारपीट व तोड़फोड़ का मामला सामने आया है. घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं. सभी का इलाज एसकेएमसीएच में कराया गया है. इस संबंध में सुरक्षा गार्ड राकेश कुमार ने शनिवार को गायघाट थाने में प्राथमिकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2013 8:05 AM

गायघाट: थाना क्षेत्र के सुस्ता गांव में शुक्रवार की रात आइडिया टावर में घुस कर लूटपाट, मारपीट व तोड़फोड़ का मामला सामने आया है. घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं. सभी का इलाज एसकेएमसीएच में कराया गया है. इस संबंध में सुरक्षा गार्ड राकेश कुमार ने शनिवार को गायघाट थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

प्राथमिकी में राकेश ने कहा है कि वह टावर पर अपने भाई जीतन कुमार व पिता तपेश्वर सहनी के साथ बैठा था. इस बीच, गांव के ही सुरेश सहनी, ब्रह्नादेव सहनी, टुना सहनी, जयपाल सहनी, गोपाल सहनी सहित करीब 10 लोग टावर में घुस आये व तोड़ फोड़ शुरू कर दी.

विरोध करने पर मारपीट की गयी. रॉड से प्रहार कर उसके पिता का सिर फोड़ दिया. चाकू से भाई का पेट चीर डाला. शोर सुन कर जब उसकी चाची चंदरी देवी व चचेरा भाई दिनेश सहनी आये तो उन्हें भी चाकू मारकर घायल कर दिया. जाने के क्रम में वे टावर की बैटरी व मुडौल आदि भी ले गये. सभी घायलों को इलाज के लिये एसकेएमसीएच में भरती कराया गया है. राकेश कुमार के भाई रामबाबू सहनी ने उक्त आरोपितों पर पहले से मुकदमा कर रखा है. इसको लेकर उन्होंने मुकदमा नहीं उठाने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी है. बेनीबाद ओपी अध्यक्ष अशोक कुमार महतो ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मामला आपसी विवाद का लगता है.

Next Article

Exit mobile version