आरडीएस कॉलेज से आठ छात्र निष्कासित
मुजफ्फरपुर. इंटरमीडिएट परीक्षा के दौरान गुरुवार को रामदयालु सिंह कॉलेज से आठ छात्रों को नकल करते पकड़े जाने पर निष्कासित कर दिया गया. आरडीएस कॉलेज के प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक डॉ सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा ने बताया कि सेंटर पर कदाचार मुक्त परीक्षा हो रही है. गुरुवार को म्यूजिक, बिजनेस स्टडीज व भूगोल की परीक्षा संपन्न हुई. […]
मुजफ्फरपुर. इंटरमीडिएट परीक्षा के दौरान गुरुवार को रामदयालु सिंह कॉलेज से आठ छात्रों को नकल करते पकड़े जाने पर निष्कासित कर दिया गया. आरडीएस कॉलेज के प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक डॉ सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा ने बताया कि सेंटर पर कदाचार मुक्त परीक्षा हो रही है. गुरुवार को म्यूजिक, बिजनेस स्टडीज व भूगोल की परीक्षा संपन्न हुई. जिला शिक्षा पदाधिकारी गणेश दत्त झा ने कई केंद्रों का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि सभी जगहों पर शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा संपन्न हुई. जिले में 32 केंद्रों पर परीक्षा चल रही है. इस कारण परीक्षार्थियों को कुछ देर के लिए जाम का सामना करना पड़ा.