गांव के विकास से होगा असली विकास
फोटो :: दीपक ….21 मुजफ्फरपुर. उत्तर बिहार के प्रमुख व्यवसायी व शहर के शंकर नगर, रमना निवासी बांके बिहारी प्रसाद सिंह कहते हैं कि सरकार को कारपोरेट जगत से ज्यादा गांव के विकास पर ध्यान देना चाहिए. भारत की आत्मा गांवों में बसती है. जब गांव का विकास होगा, तब देश का विकास होगा. कुछ […]
फोटो :: दीपक ….21 मुजफ्फरपुर. उत्तर बिहार के प्रमुख व्यवसायी व शहर के शंकर नगर, रमना निवासी बांके बिहारी प्रसाद सिंह कहते हैं कि सरकार को कारपोरेट जगत से ज्यादा गांव के विकास पर ध्यान देना चाहिए. भारत की आत्मा गांवों में बसती है. जब गांव का विकास होगा, तब देश का विकास होगा. कुछ मामले में सरकार ने ऐसा प्रावधान किया भी है तो सरकारी तंत्र उसे सोलह आना लागू नहीं होने दे रहा. उन्होंने कहा कि आम बजट में गांव के युवा वर्ग को सामने रख कर विकास का प्रावधान करना चाहिए. जब ग्रामीण युवा कृषि वाली जमीन पर किसी बैंक से ऋण की गुजारिश करता है तो उसे ऋण नहीं दिया जाता. बैंक वाले उनसे गारंटी के रूप में कृषि योग्य नहीं, बल्कि व्यावसायिक जमीन का ब्योरा देने को कहते हैं. आम बजट में सरकार को इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर गंभीरता से विचार करना चाहिए. युवा पीढ़ी को ध्यान में रख कर एक ऐसा बजट पेश होना चाहिए जिसका लाभ आम-अवाम को मिल सके.