कोर्ट परिसर में बहनोई को पीटा
-अहियापुर के कुंदन ने दर्ज करायी प्राथमिकी -दोनों साला पर मामला दर्ज वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर: कोर्ट परिसर में गुरुवार को कुंदन कुमार पांडेय की उनके दो सालों ने पिटाई कर दी. दोनों के खिलाफ नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्रभारी नगर थानेदार नसीम अहमद ने बताया कि एसआइ बानेश्वर किस्कू को जांच की […]
-अहियापुर के कुंदन ने दर्ज करायी प्राथमिकी -दोनों साला पर मामला दर्ज वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर: कोर्ट परिसर में गुरुवार को कुंदन कुमार पांडेय की उनके दो सालों ने पिटाई कर दी. दोनों के खिलाफ नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्रभारी नगर थानेदार नसीम अहमद ने बताया कि एसआइ बानेश्वर किस्कू को जांच की जिम्मेवारी दी गयी है. जानकारी के अनुसार, कुंदन अहिापुर थाना क्षेत्र के जीरोमाइल के रहने वाले है. उनका पत्नी से परिवार न्यायालय में केस चल रहा है. गुरुवार को वह कोर्ट में डेट पर आये थे. उनका आरोप है कि पत्नी व उसका भाई प्रित कमल सिंह भी पहुंचे थे. मैं साक्षी रिकॉल को आवेदन देने लाइब्रेरी बिल्डिंग के दूसरी तल पर गया, तो रिकॉल की प्रति लेने से इनकार कर दिया. इसी बीच करजा थाना क्षेत्र के प्रतापपुर निवासी प्रित कमल सिंह व नील कमल सिंह ने मारपीट की. मार से नाक व मुंह से खून आने लगा. उसने 45 हजार रूपया व सोने का चेन भी लेने का आरोप लगाया. गोला बांध रोड से दस साल का बालक लापता गोला बांध रोड से दस साल के बालक हेमंत कुमार के लापता होने की शिकायत नगर थाने में दर्ज करायी गयी है. उसके पिता धमेंद्र यादव का कहना है कि वे भागलपुर जिला के डंडा बाजार के रहने वाले है. गोला बांध रोड में महावीर स्थान के समीप किराये के मकान में रहते है. मंगलवार से ही उनका बेटा हेमंत घर से निकल गया. सभी जगह खोजबीन की गयी. लेकिन उसका पता नहीं चला.