मीनापुर में हथियारबंद अपराधियों ने वार्ड सदस्य को लूटा
फोटोमीनापुर. सिवाइपट्टी थाना क्षेत्र के हरिहयां गांव निवासी चितरंजन कुमार सिंह को हथियार बंद अपराधियों ने मारपीट कर 40 हजार रुपये नगद, लैपटॉप व ग्राम पंचायत के कागजात को लूट लिया. चितरंजन बेलाही पंचायत के वार्ड चार का सदस्य है. साथ ही वह जदयू का पंचायत अध्यक्ष भी है. वह गुरु वार को एसबीआइ से […]
फोटोमीनापुर. सिवाइपट्टी थाना क्षेत्र के हरिहयां गांव निवासी चितरंजन कुमार सिंह को हथियार बंद अपराधियों ने मारपीट कर 40 हजार रुपये नगद, लैपटॉप व ग्राम पंचायत के कागजात को लूट लिया. चितरंजन बेलाही पंचायत के वार्ड चार का सदस्य है. साथ ही वह जदयू का पंचायत अध्यक्ष भी है. वह गुरु वार को एसबीआइ से पैसे की निकासी कर घर लौट रहा था. बाइक पर सवार होकर वह मीनापुर पेट्रोल पंप से जैसे ही आगे बढ़ा तभी दो प्लसर बाइक पर सवार चार अपराधियों ने उसे घेर लिया. इसके बाद अपराधियों ने पहले मारपीट की और पिस्तौल तान दी. बाद में सारा पैसा लेकर फरार हो गये. अपराधियों ने वाहन का चाभी भी छीन लिया. हालांकि कुछ ही देर में मीनापुर थाने की गश्ती दल भी पहुंच गयी. लेकिन अपराधी भागने में सफल रहे. वार्ड सदस्य चितरंजन ने घटना की सूचना मीनापुर पुलिस को दी. वहीं पुलिस इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष नगीना पासवान ने घटना से अनभिज्ञता जतायी है.