एनआरएचएम की टीम ने डीडीटी छिड़काव का जायजा लिया

साहेबगंज. एनआरएचएम की केंद्रीय टीम गुरु वार को पीएचसी पहुंची. टीम ने डीडीटी छिड़काव के अद्यतन स्थिति की जानकारी ली. साथ ही संचिकाओं का अवलोकन किया. इसके बाद नगर पंचायत के आशापट्टी में डीडीटी छिड़काव का भौतिक सत्यापन किया. टीम ने डीडीटी छिड़काव पर असंतोष जताया. छिड़काव कर्मियों को आवश्यक निर्देश देने के साथ ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2015 9:03 PM

साहेबगंज. एनआरएचएम की केंद्रीय टीम गुरु वार को पीएचसी पहुंची. टीम ने डीडीटी छिड़काव के अद्यतन स्थिति की जानकारी ली. साथ ही संचिकाओं का अवलोकन किया. इसके बाद नगर पंचायत के आशापट्टी में डीडीटी छिड़काव का भौतिक सत्यापन किया. टीम ने डीडीटी छिड़काव पर असंतोष जताया. छिड़काव कर्मियों को आवश्यक निर्देश देने के साथ ही छिड़काव का व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया. टीम में एनआरएचएम के कालाजार सलाहकार डॉ बीके रैना, अतिरिक्त निदेशक डॉ दिनेश्वर प्रसाद, जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ भागीरथ प्रसाद, डॉ सतीश कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एनके सिंह, प्रभारी स्वास्थ्य प्रबंधक रोहित कुमार आदि मौजूद थे.नि:शक्तों के बीच उपकरणों का वितरणसाहेबगंज. इंडियन रेलवे की ओर से केसीएसआर योजना के तहत भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम के तत्वावधान में गुरु वार को प्रखंड परिसर में शिविर लगाकर 119 नि:शक्तों के बीच ट्राइ साइकिल, व्हील चेयर, वॉकी स्टीक, बैशाखी, एमएसआइइडी कीट, श्रवण यंत्र आदि का वितरण किया गया. वितरण बीडीओ पंकज कुमार ने किया. मौके पर डॉ आशीष शुक्ला, डॉ विक्र म कुमार, डॉ एसएन चतुर्वेदी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version