मेयर के निर्णय की जानकारी कर्मचारी संघ से मिली : पार्षद
संवाददाता, मुजफ्फरपुरमेयर के छठे वेतनमान के फैसले पर वार्ड पार्षदों ने सवाल खड़ा करना शुरू कर दिया है. गुरुवार को वार्ड छह की पार्षद जूही आरा ने गुरुवार को अपने आवास पर मुहल्लेवासियों के साथ बैठक की. इसमें पार्षद ने बताया कि नगर निगम का अतिक्रमण कर लिया गया है. ऑडिटोरियम में मेयर द्वारा कर्मचारियों […]
संवाददाता, मुजफ्फरपुरमेयर के छठे वेतनमान के फैसले पर वार्ड पार्षदों ने सवाल खड़ा करना शुरू कर दिया है. गुरुवार को वार्ड छह की पार्षद जूही आरा ने गुरुवार को अपने आवास पर मुहल्लेवासियों के साथ बैठक की. इसमें पार्षद ने बताया कि नगर निगम का अतिक्रमण कर लिया गया है. ऑडिटोरियम में मेयर द्वारा कर्मचारियों के छठे वेतनमान की जो घोषणा की गयी, उसमें हम वार्ड पार्षद से कोई सलाह मशवरा नहीं किया गया. यदि पार्षद से राय ली जाती तो ऐसे महत्वपूर्ण निर्णय बोर्ड की बैठक में लिये जाते. पार्षद ने बताया कि पहली बार ऐसा हुआ कि मेयर की ओर से लिये गये निर्णय की जानकारी पार्षदों को कर्मचारी संघ के भेजे गये आमंत्रण पत्र से मिली. पार्षद ने आरोप लगाया कि मेयर ने छठे वेतनमान की घोषणा के दौरान कहा कि पूर्व विधायक विजेंद्र चौधरी के अनुरोध पत्र पर यह निर्णय लिया गया. इससे साफ होता है कि नगर निगम का अतिक्रमण कर लिया गया है और पार्षदों को डरा धमका कर निगम को बाहरी तत्व के इशारे पर चलाया जा रहा है. इसकी जानकारी से ब्रह्मपुरा निवासी आक्रोशित है. ब्रह्मपुरा निवासियों ने कहा, यहां की जनता इसके खिलाफ वार्ड पार्षद जूही आरा के साथ मिलकर आंदोलन करेगी.