बाइकर्स गिरोह ने ब्रह्मपुरा में महिला से चेन छीना
-राहुल नगर रोड नंबर तीन की घटना-सोनी देवी को अपराधियों ने बनाया निशाना वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर: ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के राहुल नगर रोड नंबर तीन में गुरुवार की देर शाम छह बजे बाइकर्स गिरोह ने सोनी देवी का चेन छीन कर फरार हो गये. उन्होंने शोर मचाने की कोशिश की, लेकिन बाइक सवार अपराधी अंधेेरा का […]
-राहुल नगर रोड नंबर तीन की घटना-सोनी देवी को अपराधियों ने बनाया निशाना वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर: ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के राहुल नगर रोड नंबर तीन में गुरुवार की देर शाम छह बजे बाइकर्स गिरोह ने सोनी देवी का चेन छीन कर फरार हो गये. उन्होंने शोर मचाने की कोशिश की, लेकिन बाइक सवार अपराधी अंधेेरा का लाभ उठा कर फरार हो गये. उन्होंने चेन छिनतई की थाने में शिकायत दर्ज नहीं करायी है. बताया जाता है कि वह राहुल नगर रोड नंबर तीन में रहती है. उनके पति मनोज सिंह प्राइवेट नौकरी करते है. शाम छह बजे के आसपास सोनी देवी लक्ष्मी चौक से खरीदारी कर पैदल ही चांदनी चौक होकर अपने मोहल्ले में जा रही थी. हेमराज ठाकुर के घर के समीप बाइक सवार दो अपराधियों ने तेजी से झपट्टा मार कर उनके गले से चेन छीन कर फरार हो गये. इसके पूर्व भी दाउदपुर कोठी मोहल्ले में चेन छिनतई की घटना हो चुकी है.