9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूल्हा के नि:शक्त होने पर दुल्हन ने लौटायी बरात

कांटी. मीनापुर प्रखंड के पानापुर ओपी क्षेत्र के एक गांव में बुधवार की रात बैंड बाजा के साथ आये बरातियों को बिना दुल्हन बैरंग वापस लौटना पड़ा. शादी के लिए तैयार दुल्हन को जैसे ही पता चला कि उसका दूल्हा नि:शक्त है तो दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया. उसके बाद ग्रामीणों ने दूल्हा, […]

कांटी. मीनापुर प्रखंड के पानापुर ओपी क्षेत्र के एक गांव में बुधवार की रात बैंड बाजा के साथ आये बरातियों को बिना दुल्हन बैरंग वापस लौटना पड़ा. शादी के लिए तैयार दुल्हन को जैसे ही पता चला कि उसका दूल्हा नि:शक्त है तो दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया. उसके बाद ग्रामीणों ने दूल्हा, समधी समेत बरातियों को घेर लिया. वधु पक्ष के लोग वर पक्ष से धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए शादी के खर्च की मांग पर अड़ गये. गुरुवार की सुबह काफी मान-मनौव्वल के बाद ग्रामीणों ने बराती को मुक्त कर दिया. इसी बीच वर पक्ष के लोगों ने पानापुर ओपी अध्यक्ष से इसकी शिकायत की. मौके पर पहुंचे ओपी अध्यक्ष ने सामाजिक मामला बताते समाज में ही निष्पादन करने की सलाह दी. इसे लेकर गुरुवार सुबह हुई पंचायती में एक लाख रुपये लड़की के पक्ष को देने की बात सामने आयी. हालांकि पैसे की लेन देन नहीं होने पर दूल्हा उमेश व उसके पिता शंकर पासवान को अभी भी लड़की पक्ष ने बंधक बनाया हुआ है. वर पक्ष कांटी थाना क्षेत्र के साईन गांव के निवासी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें