बंध्याकरण ऑपरेशन में गड़बड़ी पर हंगामा
सदर अस्पताल में कुढ़नी की विभा का हुआ था ऑपरेशनशुक्रवार को दुबारा स्टिच देने के बाद विभा की सुधरी हालतवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरबंध्याकरण का ऑपरेशन ठीक से नहीं होने पर गुरुवार को महिला के परिजनों ने सदर अस्पताल में हंगामा किया. हंगामे के बाद महिला को फिर से ऑपरेशन थियेटर में ले जाकर स्टिच दिया गया. […]
सदर अस्पताल में कुढ़नी की विभा का हुआ था ऑपरेशनशुक्रवार को दुबारा स्टिच देने के बाद विभा की सुधरी हालतवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरबंध्याकरण का ऑपरेशन ठीक से नहीं होने पर गुरुवार को महिला के परिजनों ने सदर अस्पताल में हंगामा किया. हंगामे के बाद महिला को फिर से ऑपरेशन थियेटर में ले जाकर स्टिच दिया गया. इसके बाद महिला की स्थिति में सुधार हुआ. कुढ़नी की 30 वर्षीय विभा देवी को बुधवार को बंध्याकरण ऑपरेशन के लिए महिला वार्ड में भरती किया गया था. ऑपरेशन के बाद देर रात उसकी स्थिति खराब होने लगी. ड्यूटी पर मौजूद नर्सों ने उसे दवाएं दीं, लेकिन विभा की स्थिति में सुधार नहीं हुआ. स्थिति खराब होते देख गुरुवार को उसके पति रवींद्र पासवान व अन्य परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया. इसके बाद विभा को ऑपरेशन थियेटर में ले जाकर दुबारा स्टीच दिया गया. उपाधीक्षक डॉ नरेश चौधरी ने कहा कि स्टिच के ठीक से नहीं होने के कारण परेशानी हुई थी. उसे ठीक कर दिया गया है. शुक्रवार को इस मामले की जांच करेंगे.