17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर के तीन गुमटी पर बनेंगे ओवर ब्रिज

मुजफ्फरपुर. रेल बजट में मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन का विस्तारीकरण के लिये सात करोड़ रुपये आवंटन कर दिया है. इसके अलावा तीन रेलवे गुमटी पर भी ऑवर ब्रिज बनाने के लिये राशि आवंटन किया है. इसमें गोबरसही गुमटी, सतपुरा गुमटी व रामदयालु गुमटी को शामिल किया गया है. सात करोड़ में जंकशन पर सात नंबर नये […]

मुजफ्फरपुर. रेल बजट में मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन का विस्तारीकरण के लिये सात करोड़ रुपये आवंटन कर दिया है. इसके अलावा तीन रेलवे गुमटी पर भी ऑवर ब्रिज बनाने के लिये राशि आवंटन किया है. इसमें गोबरसही गुमटी, सतपुरा गुमटी व रामदयालु गुमटी को शामिल किया गया है. सात करोड़ में जंकशन पर सात नंबर नये प्लेटफॉर्म का निर्माण कराया जायेगा. इसके अलावा एक नंबर प्लेटफॉर्म को छोड़ अन्य प्लेटफॉर्म के रेलवे प्लेटफॉर्म की लंबाई बढ़ा दी जायेगी. प्लेटफॉर्म बढ़ाने का उद्देश्य 20 कोच से लेकर 24 कोच की गाडि़यां खड़ी करनी है. रेलवे स्टेशन के पास प्लेटफार्म निर्माण के लिये खाली जमीन पर प्लेटफॉर्म बनाया जायेगा. रेल बोर्ड ने जंकशन पर प्लेटॅाफर्म की इस कमी को पूरा करने के लिये एक नये प्लेटफार्म के प्रस्ताव पहले ही भेज दिया था. जिस पर बजट में राशि आवंटन कर दी गयी है. नये प्लेटफॉर्म की लंबाई करीब 417 मीटर होगी. अभी प्लेटफॉर्म की कमी को लेकर जंकशन पर 24 कोच वाली गाडि़यों का ठहराव नहीं हो पाता है. महज एक प्लेटफॉर्म 4 नंबर ही है. जिस पर 24 कोच की गाडि़यां खड़ी होती है. इसके अलावा प्लेटफॉर्म संख्या 3 पर 20 कोच की गाडि़यां आती है. प्लेटफॉर्म संख्या 1,2,5,6 पर 15 से 18 कोच की गाडि़यां ही खड़ी होती है. इन सभी को देखते हुए बोर्ड ने सभी प्लेटफॉर्म की लंबाई बढ़ाने का निर्णय लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें