25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कहां गयी निगम की 400 पेज की फाइल

मुजफ्फरपुर: नगर निगम से फाइल गायब होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसबार नगर निगम के मास्टर रोल कर्मचारियों की स्थायी संबंधी चार सौ पेज की फाइल गायब हो गयी. फाइल गायब होने के बाद भी न तो संबंधित कर्मचारियों पर कार्रवाई हुई और न ही इस मामले में कोई प्राथमिकी […]

मुजफ्फरपुर: नगर निगम से फाइल गायब होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसबार नगर निगम के मास्टर रोल कर्मचारियों की स्थायी संबंधी चार सौ पेज की फाइल गायब हो गयी. फाइल गायब होने के बाद भी न तो संबंधित कर्मचारियों पर कार्रवाई हुई और न ही इस मामले में कोई प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. निगम के 177 मास्टर रोल कर्मचारियों का भविष्य इससे जुड़ा हुआ है.

इसके कारण सभी कर्मचारी आंदोलन की राह पकड़ने को तैयार हैं. होली के बाद मास्टर रोल कर्मचारियों ने निगम का कार्य ठप करने का निर्णय लिया है. फाइल गायब होने के मामले में एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाया जा रहा है. फाइल गायब होने के संबंध में स्वास्थ्य शाखा के प्रभारी मिथिलेश सिंह ने नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा को एक पखवारा पूर्व लिखित जानकारी भी दी है.

मिली जानकारी के अनुसार, निगम के 177 मास्टर रोल कर्मचारियों को स्थायी करने को लेकर नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा ने रोस्टर तैयार करने के लिए नगर सचिव संजय कुमार राय के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम का गठन किया था. इस टीम में लेखापाल सुरेश शाही, स्थापना प्रभारी बालाजी पासवान, पेशकार आलोक वर्मा और स्वास्थ्य शाखा प्रभारी मिथिलेश सिंह शामिल थे. स्थापना विभाग ने कर्मचारियों से संबंधित उक्त फाइल को स्वास्थ शाखा प्रभारी व जांच कमेटी के सदस्य मिथिलेश सिंह को सौंप दिया था. इधर, जब नगर आयुक्त ने फाइल मांगी तो मिथिलेश सिंह ने फाइल गायब हो जाने से संबंधित पत्र नगर आयुक्त को सौंपा.
मस्टर रोल कर्मचारियों के स्थायीकरण को लेकर रोस्टर तैयार किया जा रहा है. फाइल गायब होने से कर्मचारियों के स्थायीकरण पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. उसे फिर से तैयार कर लिया जायेगा. लेकिन फाइल का गायब होना गंभीर मामला है. यदि फाइल नहीं मिली तो संबंधित कर्मचारी पर कार्रवाई की जायेगी. हिमांशु शर्मा, नगर आयुक्त
मेरी मां का देहांत हो गया था जिसमें हम चले गये. पेशकार आलोक वर्मा रोस्टर बना रहे थे. इसी बीच फाइल गायब हो गयी. हमने इस संबंध में नगर आयुक्त को लिखित जानकारी दे दी है. मिथिलेश सिंह, स्वास्थ्य शाखा प्रभारी
हमलोगों के साथ हमेशा सौतेलापन होता रहा है. तीन बार निगम बोर्ड से प्रस्ताव पारित हुआ है. हाइ कोर्ट व सरकार ने भी स्थायीकरण का आदेश जारी किया था. नगर आयुक्त ने जांच टीम गठन कर रोस्टर तैयार करने का आदेश दिया तो फाइल गायब कर दी गयी. इसके विरुद्ध आंदोलन किया जायेगा. होली के बाद निगम के कार्य को ठप कर दिया जायेगा. रघुनाथ कुमार, नेता मस्टर रोल कर्मचारी संघ
महत्वपूर्ण कागजात भी गायब
निगम से जो चार सौ पेज की फाइल गायब हुई है, उसमें मास्टर रोल 177 कर्मचारियों का पूर्ण डाटा शामिल है. इसमें बहाली से लेकर उनके प्रमाण पत्र, निगम बोर्ड से स्थायीकरण के लिए तीन-तीन बार पास किये आदेश की कॉपी, 1997 में हाइ कोर्ट द्वारा स्थायीकरण के लिए दिये गये फैसले से संबंधित कागजात व सरकार के आदेश से संबंधित कागजात भी शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें