उमवि मिश्रौलिया में अनियमितता देख भड़के बीडीओ
सकरा. प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मिश्रौलिया में बीडीओ ने जांच के दौरान घोर अनियमितता पायी गयी है. बीडीओ कुमुद कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बीइओ रेणु पांडेय को कार्रवाई का निर्देश दिया है. बीडीओ ने बताया कि विालय में वार्ड सदस्य अखिलेश दास की शिकायत पर जांच की गयी थी. […]
सकरा. प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मिश्रौलिया में बीडीओ ने जांच के दौरान घोर अनियमितता पायी गयी है. बीडीओ कुमुद कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बीइओ रेणु पांडेय को कार्रवाई का निर्देश दिया है. बीडीओ ने बताया कि विालय में वार्ड सदस्य अखिलेश दास की शिकायत पर जांच की गयी थी. जांच के दौरान विद्यालय में कक्षा एक से आठ तक छात्रों की उपस्थिति कम थी. पंजी पर अधिक उपस्थिति बनाया गया था. विद्यालय के पुराने भवन का नियम को ताक पर रखकर जेसीबी से तोड़वा दिया गया है. वहीं विद्यालय का शौचालय बंद था और बच्चे इधर-ऊधर भटक रहे थे. बीडीओ ने दो दिन के भीतर स्पष्टीकरण देने को कहा है.