कटरा में आग लगने से वृद्ध महिला झुलसी
कटरा. थाना क्षेत्र के बिसौथा में गुरुवार की रात आग लगने से एक घर जलकर राख हो गया. इसमें सो रही सावित्री देवी गंभीर रूप से झुलस गयी. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से उसे स्थानीय पीएचसी में इलाज के लिए भरती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया. […]
कटरा. थाना क्षेत्र के बिसौथा में गुरुवार की रात आग लगने से एक घर जलकर राख हो गया. इसमें सो रही सावित्री देवी गंभीर रूप से झुलस गयी. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से उसे स्थानीय पीएचसी में इलाज के लिए भरती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया. आग में चार बकरी भी जलकर मर गयी. इस घटना में करीब 25 हजार की संपत्ति जलने की सूचना है. उप प्रमुख रामा शंकर सिंह ने इसकी पुष्टि की है.