धर्म व विज्ञान मानव कल्याण के पक्षधर

फोटो : दीपक – बीआरए बिहार विवि के पीजी दर्शन शास्त्र विभाग में सेमिनार – पं. दीनदयाल उपाध्याय विवि, गोरखपुर के आचार्य ने दिया व्याख्यान संवाददाता, मुजफ्फरपुरगोरखपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय विवि के पीजी दर्शनशास्त्र विभाग के आचार्य डॉ डीएन यादव ने कहा कि आमतौर पर धर्म और विज्ञान में कई लोग अंतर मानते हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2015 8:03 PM

फोटो : दीपक – बीआरए बिहार विवि के पीजी दर्शन शास्त्र विभाग में सेमिनार – पं. दीनदयाल उपाध्याय विवि, गोरखपुर के आचार्य ने दिया व्याख्यान संवाददाता, मुजफ्फरपुरगोरखपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय विवि के पीजी दर्शनशास्त्र विभाग के आचार्य डॉ डीएन यादव ने कहा कि आमतौर पर धर्म और विज्ञान में कई लोग अंतर मानते हैं. एक-दूसरे का विरोधी बताते हैं. लेकिन सच्चाई ऐसी नहीं है. ये दोनों ही मानव कल्याण के पक्षधर हैं. इन दोनों का उद्देश्य मानव का हित और उसका उत्थान करना है. वे बीआरए बिहार विवि के पीजी दर्शनशास्त्र विभाग में शुक्रवार को आयोजित ‘धर्म और विज्ञान का अंतर्संबंध’ विषयक सेमिनार को संबोधित कर रहे थे. डॉ यादव ने कहा कि धर्म और विज्ञान के आधार में थोड़ी भिन्नता अवश्य है. धर्म जहां आस्था पर आधारित होता है, वहीं विज्ञान तर्क पर केंद्रित होता है. ऐसे में ये दोनों एक-दूसरे का विरोधी नहीं, बल्कि सहयोगी हैं. इन दोनों के सहयोग से ही मानवता का संपूर्ण विकास और कल्याण हो सकता है. सेमिनार की अध्यक्षता पूर्व विभागाध्यक्ष एवं वीर कुंवर सिंह विवि आरा के कार्यकारी कुलपति डॉ शचींद्र कुमार सिंह ने की. वहीं स्वागत विभागाध्यक्ष डॉ सदानंद सिंह, संचालन डॉ सरोज कुमार वर्मा व धन्यवाद ज्ञापन डॉ कमला कुमारी ने किया. मौके पर पीजी इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ अपर्णा शर्मा, आरडीएस कॉलेज के इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ संजय कुमार सुमन, डॉ हरिनारायण पांडेय, डॉ विभा कुमारी, डॉ रेखा सिंह, डॉ टीपी सिंह, डॉ रजनी रंजन, डॉ राजेश्वर सिंह, डॉ हिमांशु शेखर सिंह, डॉ दीपक कुमार सिन्हा आदि मौजूद थे.