गोला बांध रोड से लापता बालक मिला
मुजफ्फरपुर. गोला बांध रोड से दस साल के बालक हेमंत कुमार सकुशल शुक्रवार को बरामद हो गया. उसके परिजनों ने नगर पुलिस को फोन कर जानकारी दी. उसके पिता धमेंद्र यादव का कहना है कि वे भागलपुर जिला के डंडा बाजार के रहने वाले है. गोला बांध रोड में महावीर स्थान के समीप किराये के […]
मुजफ्फरपुर. गोला बांध रोड से दस साल के बालक हेमंत कुमार सकुशल शुक्रवार को बरामद हो गया. उसके परिजनों ने नगर पुलिस को फोन कर जानकारी दी. उसके पिता धमेंद्र यादव का कहना है कि वे भागलपुर जिला के डंडा बाजार के रहने वाले है. गोला बांध रोड में महावीर स्थान के समीप किराये के मकान में रहते है. मंगलवार से ही उनका बेटा हेमंत घर से निकल गया.