कांटा के सरपंच सहित तीन पर मामला दर्ज
वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर. गायघाट थाना क्षेत्र के कांटा पिरौछा निवासी विनोद महासेठ ने शुक्रवार को सीजेएम कोर्ट में सरपंच भवानी देवी, उसके पति टुनटुन ठाकुर उर्फ फुलटुन ठाकुर व भोला ठाकुर मामला दर्ज कराया है. उनका आरोप है कि 11 फरवरी को वह सरपंच के यहां वंशावली बनवाने के लिए आवेदन पर अनुशंसा के लिए गये […]
वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर. गायघाट थाना क्षेत्र के कांटा पिरौछा निवासी विनोद महासेठ ने शुक्रवार को सीजेएम कोर्ट में सरपंच भवानी देवी, उसके पति टुनटुन ठाकुर उर्फ फुलटुन ठाकुर व भोला ठाकुर मामला दर्ज कराया है. उनका आरोप है कि 11 फरवरी को वह सरपंच के यहां वंशावली बनवाने के लिए आवेदन पर अनुशंसा के लिए गये थे. वहां पर उपस्थित टुनटुन ठाकुर ने अनुशंसा करने के एवज में पांच सौ रुपये रिश्वत की मांग की. पैसे देने से इनकार करने पर तीनों ने मिल कर विनोद के साथ गाली-गलौज कर अपमानित किया. विरोध करने पर भोला ठाकुर ने मारपीट कर उसके पास से पंद्रह सौ रुपये छीन लिये.