लायनेस क्लब ने मचाया होली का धमाल
फोटोसंस्था की ओर से मनाया गया होली मिलन समारोह, सदस्याओं ने खेली फूलों की होलीवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. बलम पिचकारी जो तूने मुझे मारी, तो बोले रे जमाना खराबी हो गयी. गीत के इस मुखड़े पर शुक्रवार को लायनेस क्लब की सदस्याओं ने जम कर धमाल मचाया. मौका था संस्था की ओर से तिलक मैदान रोड […]
फोटोसंस्था की ओर से मनाया गया होली मिलन समारोह, सदस्याओं ने खेली फूलों की होलीवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. बलम पिचकारी जो तूने मुझे मारी, तो बोले रे जमाना खराबी हो गयी. गीत के इस मुखड़े पर शुक्रवार को लायनेस क्लब की सदस्याओं ने जम कर धमाल मचाया. मौका था संस्था की ओर से तिलक मैदान रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में आयोजित होली मिलन समारोह का. इस मौके पर सदस्याओं ने फूलों की होली खेल कर एक दूसरे को होली की बधाई दी. महिलाओं ने बैलून फोड़ने से लेकर हौजी के खेल में शिरकत की. कार्यक्रम में सदस्या आशा तुलस्यान की ओर से लजीज व्यंजन भी परोसे गये. इस मौके पर अध्यक्षा प्रभा जालान, सचिव किरण खारोडिया, रेखा सिंह, पूनम तुलस्यान, आभा मेहरोत्रा, सुदर्शना अग्रवाल, मीरा मेहरोत्रा, रमा ठाकुर, मीता, उर्मिला, मोना, रचना, कल्याणी सिन्हा, आशा पांडेय, रश्मि मेहता, वीणा मोर व आा विजराजका सहित कई सदस्याएं मौजूद थीं.