सर, दबंग लोगों ने गिरा दी बाउंड्री
आयुक्त का जनता दरबार संवाददाता,मुजफ्फरपुर. सर, दबंग लोगों ने बाउंड्री से सटा कर बिना खनन विभाग के आदेश लिये ही गैर कानूनी रूप से बीस फिट गड्डा खोद दिया. गड्डा होने से मकान की बाउंड्री गिर गयी, जिससे चार लाख अस्सी हजार रुपये का नुकसान हो गया. शुक्रवार को अहियापुर थाना क्षेत्र के शेखपुर अखाड़ाघाट […]
आयुक्त का जनता दरबार संवाददाता,मुजफ्फरपुर. सर, दबंग लोगों ने बाउंड्री से सटा कर बिना खनन विभाग के आदेश लिये ही गैर कानूनी रूप से बीस फिट गड्डा खोद दिया. गड्डा होने से मकान की बाउंड्री गिर गयी, जिससे चार लाख अस्सी हजार रुपये का नुकसान हो गया. शुक्रवार को अहियापुर थाना क्षेत्र के शेखपुर अखाड़ाघाट रोड निवासी दिनेश पाठक आयुक्त के जनता दरबार में सचिव मीनेंद्र कुमार से गुहार लगा रहे थे. सचिव ने पूरे मामले में जांच के निर्देश दिये है. दिनेश का कहना था कि 17 सितंबर से बीस सितंबर के बीच उनके मकान के बाउंड्री से सटा कर जबरदस्ती गड्डा खोद दिया गया. घटना की सूचना अहियापुर पुलिस को दी गयी, लेकिन विपक्षी की दबंगता के कारण पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. उन्होंने एसएसपी सहित मानवाधिकार आयोग को भी शिकायत की. सीएम के जनता दरबार में शिकायत पर सीओ मुशहरी ने घटना स्थल की जांच की थी. उनके जांच प्रतिवेदन से पुष्टि भी हुई थी.