विज्ञापन ::: तीस छात्रों का कैंपस सेलेक्शन
– आइसीआइसीआइ प्रूडेंसियल ने दिया हर साल कैंपस सेलेक्शन का आश्वासन संवाददाता, मुजफ्फरपुर. एलएन मिश्रा कॉलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट में शुक्रवार को आइसीआइसीआइ प्रूडेंसियल ने एमबीए व बीबीए छात्र-छात्राओं के लिए कैंपस रिक्रूटमेंट का आयोजन किया. इसमें अस्सी छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. कंपनी की ओर से स्टेट एचआर मैनेजर एवं वरिष्ठ विपणन पदाधिकारी ने छात्रों […]
– आइसीआइसीआइ प्रूडेंसियल ने दिया हर साल कैंपस सेलेक्शन का आश्वासन संवाददाता, मुजफ्फरपुर. एलएन मिश्रा कॉलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट में शुक्रवार को आइसीआइसीआइ प्रूडेंसियल ने एमबीए व बीबीए छात्र-छात्राओं के लिए कैंपस रिक्रूटमेंट का आयोजन किया. इसमें अस्सी छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. कंपनी की ओर से स्टेट एचआर मैनेजर एवं वरिष्ठ विपणन पदाधिकारी ने छात्रों का कई स्तर पर टेस्ट लिया जिसमें ग्रुप डिस्कशन एवं इंटरव्यू शामिल है. इस दौरान कंपनी तीस छात्रों का चयन किया. स्टेट एचआर मैनेजर का कहना था कि इस कॉलेज के छात्र-छात्राएं काफी प्रतिभावान हैं. हम उनमें अच्छा भविष्य देखते हैं. इस कॉलेज के कुछ और छात्रों के प्लेसमेंट के लिए मुख्यालय से पत्राचार करेंगे. प्रतिवर्ष यहां कैंपस प्लेसमेंट किया जायेगा. कॉलेज के नियोजन पदाधिकारी नवीन कुमार ने बताया कि जल्द ही कुछ और ही बड़ी कंपनियां यहां कैंपस रिक्रूटमेंट के लिए आने वाली है. आइसीआइसीआइ प्रूडेंसियल पिछले साल भी 13 एमबीए छात्रों का चयन की थी. मौके पर कॉलेज के कुलसचिव डॉ कुमार शरतेंदु शेखर एवं प्रभारी प्राध्यापक डॉ श्याम आनंद झा भी मौजूद थे.