लाल साहेब ने कहा, मैं जिंदा हूं विश्वास नहीं हो रहा
बाघ ने पीछे से लगायी छलांग, घायल हुआ लालमोतिहारी. पहाड़पुर के सटहा सरेह में शुक्रवार की दोपहर बाघ के जबड़े से बच का निकला किसान लाल साहेब यादव काफी डरा हुआ है़ वह जिंदा है, इसे खुद विश्वास नहीं हो रहा़ उसने बताया, मैं सरेह में ईख काटने गया था़ समय तीन बज रहा होगा़ […]
बाघ ने पीछे से लगायी छलांग, घायल हुआ लालमोतिहारी. पहाड़पुर के सटहा सरेह में शुक्रवार की दोपहर बाघ के जबड़े से बच का निकला किसान लाल साहेब यादव काफी डरा हुआ है़ वह जिंदा है, इसे खुद विश्वास नहीं हो रहा़ उसने बताया, मैं सरेह में ईख काटने गया था़ समय तीन बज रहा होगा़ मेरे साथ कुछ मजूदर भी थे, जो थोड़ी दूर पर ईख काट रहे थे़ घने झुरमुट में छुपा बाघ पीछे से अचानक हमला कर दिया़ मैं नीचे गिर गया, मेरे ऊ पर बाघ लगातार हमला कर रहा था़ उसने मेरे गरदन पर दांत धंसाने की कोशिश की, लेकिन हिम्मत जुटा कर मैंने बाघ से मुकाबला किया़ इस बीच खेत में मेरे साथ ईख काट रहे मजूदर भी दौड़े, जिसके बाद बाघ जिस झुरमट से निकल मेरे ऊ पर हमला किया था, उसी झुरमुट से घुस गया़ लाल साहेब के पीठ पर बाघ के पंजे का गहरा जख्म है़ वहीं बायें हाथ सहित शरीर के कई हिस्सों में बाघ के नाखून के गहरे निशान से पूरा बदन लहुलूहान है़