Advertisement
जंकशन पर हंगामा मौके से भागे एसएम
मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर से सीतामढ़ी जाने वाली पैसेंजर ट्रेन को रद्द किये जाने के बाद गुस्साए यात्रियों ने जंकशन पर जमकर हंगामा किया. यात्रियों का आक्रोश देखकर स्टेशन मास्टर चैंबर छोड़ कर भाग गये. यात्री टिकट वापस किये जाने की मांग कर रहे थे. बाद में आरपीएफ ने समझाकर यात्रियों को शांत कराया. बताया जाता है […]
मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर से सीतामढ़ी जाने वाली पैसेंजर ट्रेन को रद्द किये जाने के बाद गुस्साए यात्रियों ने जंकशन पर जमकर हंगामा किया. यात्रियों का आक्रोश देखकर स्टेशन मास्टर चैंबर छोड़ कर भाग गये. यात्री टिकट वापस किये जाने की मांग कर रहे थे. बाद में आरपीएफ ने समझाकर यात्रियों को शांत कराया.
बताया जाता है कि सीतामढ़ी से समय पर नहीं आने को लेकर 15506 पैसेंजर ट्रेन को कैंसिल कर दिया गया. लेकिन काउंटर से यात्रियों को टिकट दिया जाता रहा. दोपहर 12 बजे तक जब ट्रेन जंकशन नहीं पहुंची तो यात्रियों ने पूछताछ काउंटर पर संपर्क किया. पूछताछ काउंटर पर यात्रियों को बताया गया कि ट्रेन कैंसिल है. इस पर यात्री भड़क गये और हंगामा करने लगे. गुस्साए यात्रियों ने पहले जंकशन पर जमकर हंगामा किया. उसके बाद स्टेशन मास्टर सुधीर कुमार के चैंबर में पहुंचे. लेकिन यात्रियों का गुस्सा देख स्टेशन मास्टर चैंबर छोड़ कर भाग गये.
इस दौरान चैंबर में बैठे एएसएम से बदसलूकी की गयी. यात्रियों का कहना था कि जब ट्रेन कैंसिल है तो उनका टिकट वापस किया जाय. एएसएम ने यात्रियों को किसी तरह समझा-बुझाकर डीसीआइ आरआर ओझा के पास भेजा. लेकिन जब यात्री डीसीआइ के चैंबर में पहुंचे तो उन्होंने ने भी टिकट वापस करने से इनकार कर दिया. घटना की सूचना पर आरपीएफ ने यात्रियों को समझा कर मामले को शांत कराया.
इधर, डीसीआइ ने स्टेशन मास्टर को पत्र लिख कर कहा है कि अगर ट्रेन को कैंसिल किया जाता है तो इसकी सूचना टिकट काउंटर पर दें ताकि अनावश्यक हंगामा से बचा जा सके.
10.30 बजे कैंसिल हुई ट्रेन, ढाई बजे काउंटर पहुंचा मेमो
सुबह 11.30 बजे मुजफ्फरपुर से सीतामढ़ी जाने वाली पैसेंजर ट्रेन को कैसिंल किया गया. ट्रेन कैसिंल करने के बाद स्टेशन मास्टर यूटीएस काउंटर को मेमो भेजते हैं ताकि ट्रेन का टिकट जारी नहीं की जाय. लेकिन स्टेशन मास्टर ने 10.30 बजे ट्रेन को कैसिंल किया और उसका मेमो दोपहर 14.30 बजे यूटीएस काउंटर पर भेजा. यूटीएस काउंटर पर ट्रेन कैसिंल होने की सूचना नहीं मिलने के कारण टिकट जारी होता रहा. इस दौरान करीब दो सौ टिकट जारी किया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement